बिहार में फंस गए केजरीवाल! पटना सिविल कोर्ट में केस दर्ज, दिया था विवादित बयान
Bihar : चार दिन पहले बिहार में एक शख्स ने राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद-पत्र दाखिल किया. अब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ परिवाद-पत्र दाखिल किया गया है.

Bihar: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बिहार और यूपी के लोगों को लेकर अपनी विवादित टिप्पणी के कारण मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. उनके खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में एक केस दायर किया गया है. इस मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को होगी.
अधिवक्ता ऋषिकेश नारायण सिंह ने बताया कि इस केस में बीके कत्याल की ओर से परिवाद दायर किया गया है. इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इस मामले में 11 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. इस केस में केजरीवाल से माफी मांगने की मांग की गई है.
केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज
अधिवक्ता ऋषिकेश नारायण सिंह ने कहा कि केजरीवाल ने बिहार और यूपी के लोगों के बारे में अपमानजनक बयान दिया है. उनका कहना था कि बिहार और यूपी के लोग बहुत मेहनती होते हैं और इन राज्यों के लोगों ने ही वोट देकर केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया. केजरीवाल को जिस भाषा का इस्तेमाल किया, वह अमर्यादित था और इसके लिए उन्हें देशवासियों से, खासकर बिहार और यूपी के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
चुनावी प्रचार के दौरान दिया बयान
बता दें कि 9 जनवरी को केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि बिहार और यूपी के लोगों को लाकर दिल्ली में फर्जी वोटर बनवाए जाते हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि पिछले 15 दिनों में 13,000 नए वोटर जोड़े गए हैं, जिनमें ज्यादातर बिहार और यूपी से हैं. इसके बाद उनका यह बयान विवाद का कारण बन गया और देशभर में सियासी हंगामा मच गया.


