बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री को धमकाने व अभद्र टिप्पणी करने के मामले में मुकदमा दर्ज
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव के बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेद्र शास्त्री हाल फिलहाल में इतना पापूलर हो गए है। आज हर कोई उन्हे जानने लगा और उनके दरबार में जाना चाहता है।

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव के बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेद्र शास्त्री हाल फिलहाल में इतना पापूलर हो गए है। आज हर कोई उन्हे जानने लगा और उनके दरबार में जाना चाहता है। कुछ लोग उनके खिलाफ बोल रहे है तो लाखों लोग उनके समर्थन में बढ़वा दे रहे हैं। हालांकि नागपुर वालें श्याम मानव के विवादित बयान से उन्हे भारत के अब सभी हिस्सों में उन्हे जान गए है। अभी कुछ दिन पहले उन्होंने प्रयागराज के संगम नगरी में डूबकी लगाई थी और मेजा तहशील में दरबार लगाया। जिसमें लाखों की सख्यां में लोग मौजूद थे।
इसी बीच उनके खिलाफ एक अभद्र टिप्पाणी का मामला सामने आया है जिसमें आपको बता दे कि संगम नगरी प्रयागराज में बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री को धमकी दिए जाने और उनके ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है। युवक का बयान सोशल मी़डिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जो कि पंडित धीरेद्र शास्त्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहा है।
प्रयागराज पुलिस ने आरोपी युवक अजय मोहन कुशवाहा के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। जो कि प्रयागराज के कौधियारा थाने में की गई है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सुरक्षा प्रमुख विपिन कुमार गुप्ता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी अजय मोहन कुशवाहा के खिलाफ IPC की धारा 153A- 295 A और 504 के तहत केस दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसारा आपको बता दें कि प्रयागराज से सटे हुए मध्यप्रदेश के बार्डर के पास कौधियारा इलाके के रहने वाले अजय नाम के इस व्यक्ति ने एक वीडियो में धमकी भरा बयान दिया है जो कि बागेश्वर धाम वाले बाबा के खिलाफ है जो मोबाइल में रिकार्ड है। इस बयान में आरोपी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को प्रयागराज पहुंचने पर पीटने की धमकी दी और कहा कि वह विज्ञान के दौर में अंधविश्वास फैलाने का काम कर रहे हैं। आरोपी अजय ने अपने बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।
प्रयागराज पुलिस ने अभी अरोपी अजय को गिरफ्तार नहीं किया है। उस पर IPC की जिन धाराओं में केस दर्ज हुआ है, उनमें सात साल से कम की ही गिरफ्तारी है। प्रयागराज के कमिश्ररेट के यमुनानगर जोन DCP दीपक भूकर का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले VHP नेता विपित गुप्ता ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की हैं।


