यूपी के कॉलेज कैंटीन में छात्रों ने कुर्सियों को बनाया हथियार, लात-घूंसे और चीखों के साथ वीडियो हुआ वायरल

यूपी की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक कैंटीन में छात्रों के दो ग्रुप आपस में भीड़ गए, जो जल्द ही मारपीट में बदल गया. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Sonee Srivastav

मेरठ: उत्तर प्रदेश की एक प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. यह वीडियो मेरठ के आईआईएमटी यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है. जहां कैंटीन में छात्रों के दो गुटों के बीच छोटी-सी बात से विवाद शुरू हुआ, जो जल्द ही जोरदार मारपीट में बदल गया. लोग एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे और कुर्सियां तक हथियार बन गईं. पूरा परिसर अफरा-तफरी से भर गया.

विवाद का वीडियो हुआ वायरल 

वीडियो में साफ दिखता है कि कैंटीन में छात्र बैठे हुए थे. अचानक एक गुट दूसरे पर टूट पड़ा. दोनों तरफ से कुर्सियां उठाकर फेंकी गईं. कुछ छात्र टेबल उलटते नजर आए. चीख-पुकार मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. यहां तक कि फूड काउंटर भी क्षतिग्रस्त हो गया.

कुछ लोग मोबाइल निकालकर घटना रिकॉर्ड करते रहे, लेकिन हिंसा बढ़ने पर वे भी बाहर भागे. मारपीट इतनी तेज थी कि कैंटीन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई.

सोशल मीडिया पर उबाल

यह वीडियो कई बार देखा जा चुका है. लोग इसे शेयर कर रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "शिक्षा के ठिकाने पर गुंडागर्दी हो रही है." दूसरे ने कहा, "ऐसे छात्रों की वजह से पूरा कैंपस बदनाम होता है." कई लोगों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की. कुछ यूजर्स ने इसे "कुर्सी युद्ध" नाम दिया और मजाक उड़ाया, लेकिन ज्यादातर चिंतित हैं कि कॉलेज में पढ़ाई का माहौल कैसे बिगड़ रहा है. 

विवाद की वजह 

बताया जा रहा है कि विवाद किसी छोटी बात या व्यक्तिगत रंजिश से शुरू हुआ. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है, लेकिन पुलिस को सूचना मिल चुकी है. ऐसी घटनाएं पहले भी यूपी के कई कॉलेजों में हो चुकी है.

छात्रों की सुरक्षा और अनुशासन को लेकर सवाल उठ रहे हैं. वीडियो वायरल होने से मामला सुर्खियों में आ गया है. उम्मीद है कि जल्द जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी, ताकि कैंपस में शांति बनी रहे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag