'चंपाई दा होशियार, कल्पना भाभी आ गई हैं', CM के लिए निशिकांत दुबे का चेतानवी भरा पोस्ट
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे अपनी एक पोस्ट को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. वहीं उनके इस ट्वीट से राजनीति में भूचाल देखने को मिल रहा है. पोस्ट से साफ पता चल रहा है कि झारखंड में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन हो सकता है.

झारखंड के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपने बयान से राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है. दुबे हमेशा किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. दरअसल सांसद कई बार बता भी चुके हैं कि राजनीति में क्या होने वाला है क्या होगा इस बारे में उनको पहले से अंदाजा होता है. वहीं निशिकांत दुबे इससे पहले भी झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और ईडी रेड को लेकर अपना बयान देते नजर आए हैं. मगर इस बार उन्होंने अपनी पोस्ट से राजनीति में हलचल मचा दी है.
सांसद निशिकांत दुबे ने किया ट्वीट
बीजेपी सांसद निशांत दुबे ने बीते दिय यानी शनिवार को एक ट्वीट के माध्यम से वर्तमान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को एक संदेश देने की कोशिश की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि "चंपाई दा होशियार, कल्पना भाभी आ गई हैं, झारखंड की वर्तमान सरकार के लिए आने वाले 7 दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला हैं."
चम्पाई दा @ChampaiSoren होशियार,कल्पना भाभी आ गई हैं,झारखंड की वर्तमान सरकार के लिए आने वाला 7 दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है
— Dr Nishikant Dubey(Modi Ka Parivar) (@nishikant_dubey) June 8, 2024
सांसद वर्तमान समय में अपने ट्वीट को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर राज्य के मुख्यमंत्री को सचेत करने की कोशिश की है. सांसद का कहना है कि आपको आने वाले 7 दिनों तक बहुत ही समझदारी से काम करने की जरूरत है. क्योंकि कल्पना भाभी उप चुनाव जीत चुकी हैं. उनके इस तरह के बयान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह सत्ता परिवर्तन को लेकर कुछ कहना चाहते हैं. बता दें कि बीते 31 जनवरी को हेमंत सोरेन ईडी मामले में गिरफ्तार हुए थे, उस दरमियान भी सत्ता परिवर्तन देखा गया था.
झारखंड में हो सकता है सत्ता परिवर्तन
आपको बता दें कि जिस प्रकार से झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी ने अपना शिकंजा कसना शुरू किया था उस वक्त भी राजनीति की बागडोर कल्पना सोरेन के हाथों सौंपने की बात तो चली मगर फिर बात बदल दी गई और सत्ता कल्पना के हाथों में ना देकर सोरेन परिवार के नजदीकी चंपई सोरेन को दी गई थी. इसके बाद सेफ सीट की चर्चा हुई तो गिरिडीह में गांडेय सीट से JMM के विधायक सरफराज अहमद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद ये सीट खाली हो गई और बात सामने आई कि इलेक्शन कमीशन चुनाव कराएगा.


