score Card

'जब तक मंत्री हूं, तब तक...', सीट बंटवारे की खींचतान के बीच BJP को इशारों में क्या चेतावनी दे रहे चिराग पासवान?

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर तनातनी बढ़ गई है, जहां चिराग पासवान अपनी पार्टी के लिए 40-50 सीटों की मांग पर अड़े हैं.

Chirag Paswan: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो गई है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अप्रत्यक्ष चेतावनी देते हुए कहा कि वे जब तक मंत्री हैं, मंत्रालय की जिम्मेदारी भी उनकी है. उनके इस बयान को एनडीए के भीतर चल रही सीट शेयरिंग की बातचीत के बीच एक राजनीतिक दबाव के रूप में देखा जा रहा है.

सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान का बयान

पत्रकारों से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि बातचीत जारी है... मेरी और भी जिम्मेदारियां हैं. मैं मंत्री भी हूं... फिलहाल मैं मंत्रालय जा रहा हूं. उनके इस बयान को बीजेपी पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. चिराग पासवान स्पष्ट रूप से ये संकेत दे रहे हैं कि अगर उनकी पार्टी की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे अपनी स्थिति पर पुनर्विचार कर सकते हैं.

चिराग पासवान की मांग और बीजेपी का रुख

2024 लोकसभा चुनाव में लोजपा (रामविलास) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिन 5 सीटों पर चुनाव लड़ा, सभी जीतीं. इसी सफलता के बाद चिराग पासवान अब बिहार विधानसभा चुनाव में 40 से 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं. वहीं, सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने केवल 20 सीटें देने की पेशकश की है, जिस पर चिराग पासवान सहमत नहीं हैं.

पिछला चुनाव और मौजूदा समीकरण

गौरतलब है कि 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा (रामविलास) ने 137 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा था, जिनमें ज्यादातर उम्मीदवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू (JD-U) के खिलाफ उतारे गए थे. हालांकि, उस चुनाव में पार्टी को केवल एक सीट पर जीत मिली थी. अब जब नीतीश कुमार फिर से एनडीए का हिस्सा हैं, सीट शेयरिंग का समीकरण और भी जटिल हो गया है.

बीजेपी ने चिराग पासवान से साधा संपर्क

सीट बंटवारे के विवाद को सुलझाने के लिए बीजेपी ने चिराग पासवान से संवाद बढ़ाया है. गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने नई दिल्ली में पासवान के आवास पर मुलाकात की. इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जो बिहार चुनाव के प्रभारी हैं, भी मंगल पांडे और बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े के साथ पासवान से मिले थे. 

पासवान ने बातचीत के दौरान यह भी याद दिलाया कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा को 43 सीटें दी गई थीं. उस समय जदयू एनडीए का हिस्सा नहीं थी, जिससे उन्हें ज्यादा सीटें मिल पाई थीं.

बिहार चुनाव की तारीखें घोषित

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने घोषणा की है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों में होंगे-

  • पहला चरण: 6 नवंबर

  • दूसरा चरण: 11 नवंबर

  • वहीं मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.

इस बीच, सीट बंटवारे पर सहमति बनाना एनडीए के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है.

calender
09 October 2025, 02:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag