क्लिनिक संचालक ने नाबालिग छात्रा समेत 60 महिलाओं के बनाए अश्लील वीडियो, दोस्तों को भी किए शेयर, पुलिस ने किया अरेस्ट

आरोपों में दावा किया गया है कि शफी ने अपने मोबाइल फोन पर महिलाओं की रिकॉर्डिंग की, उनकी दुकान और क्लिनिक में उनके अश्लील वीडियो बनाए. फिर उसने इन वीडियो को स्टोर कर लिया, बार-बार उन्हें 'खुद को खुश करने' के लिए देखा और दोस्तों के साथ भी शेयर किया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कर्नाटक के दावणगेरे जिले के चन्नागिरी में एक 56 वर्षीय फार्मासिस्ट को यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उसने कई महिलाओं की सहमति के बिना उनके 60 से अधिक वीडियो गुप्त रूप से बनाए हैं. स्थानीय मेडिकल स्टोर और क्लिनिक के मालिक अमजद शफी पर महिला ग्राहकों को निशाना बनाने का आरोप है.

आरोपों में दावा किया गया है कि शफी ने अपने मोबाइल फोन पर महिलाओं की रिकॉर्डिंग की, उनकी दुकान और क्लिनिक में उनके अश्लील वीडियो बनाए. फिर उसने इन वीडियो को स्टोर कर लिया, बार-बार उन्हें 'खुद को खुश करने' के लिए देखा और दोस्तों के साथ भी शेयर किया. स्थिति तब और भी अधिक चिंताजनक हो गई जब पुलिस रिपोर्ट में मिला कि कुछ वीडियो में एक स्कूली छात्रा शफी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी.

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शफी के खिलाफ आईटी एक्ट, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम और अन्य संबंधित कानूनों की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. वह फिलहाल हिरासत में है और आगे की कानूनी कार्यवाही का इंतजार कर रहा है. जांच जारी है और अधिकारी आगे के सबूतों के लिए जब्त किए गए उपकरणों की जांच कर सकते हैं.

calender
05 February 2025, 02:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो