score Card

13 बच्चे, 72 पुरुष और 19 महिलाएं...104 भारतीयों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ अमेरिका का C-17 मिलिट्री विमान

एयरपोर्ट पर मौजूद अमेरिकी दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि प्लेन में कुल 104 भारतीय हैं, जिनमें 13 बच्चे, 79 पुरुष और 25 महिलाएं हैं. इन भारतीयों में से 33 लोग गुजरात से हैं जो अमृतसर एयरपोर्ट के भीतर ही रहेंगे और इन्हें वहीं से सीधे गुजरात भेजा जाएगा. अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों को मेक्सिको-अमेरिकी सीमा से पकड़ा गया था.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए गए 104 लोगों को लेकर एक अमेरिकी विमान पंजाब के अमृतसर में उतरा. इनमें से ज्यादातर लोग गुजरात, पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं. अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर अमेरिकन सेना का विमान सी-17 दोपहर करीब एक बजे अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड  हुआ. अभी तक इस विमान में 104 भारतीयों के होने की पुष्टि हुई है. जानकारी के अनुसार, गुजरात के 33, पंजाब के 30, यूपी के तीन, हरियाणा के 33, चंडीगढ़ के दो और महाराष्ट्र के तीन लोग विमान में सवार हैं. 

एयरपोर्ट पर मौजूद अमेरिकी दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि प्लेन में कुल 104 भारतीय हैं, जिनमें 13 बच्चे, 79 पुरुष और 25 महिलाएं हैं. इन भारतीयों में से 33 लोग गुजरात से हैं जो अमृतसर एयरपोर्ट के भीतर ही रहेंगे और इन्हें वहीं से सीधे गुजरात भेजा जाएगा. जानकारी के मुताबिक, अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों को मेक्सिको-अमेरिकी सीमा से पकड़ा गया था. कहा जा रहा है कि ये भारत से वैध तरीके से रवाना हुए थे लेकिन इन्होंने डंकी रूट के जरिए अमेरिका में घुसने की कोशिश की थी. 

कड़ी की गई सुरक्षा-व्यवस्था

अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एविएशन क्लब की और जाने वाले रास्ते पर अमृतसर पुलिस ने बैरेकेडिंग कर दी है और सुरक्षा बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि अमेरिका से डिपोर्ट करके लाए जा रहे भारतीयों को पहले एविएशन क्लब में लाया जाएगा जहां पर उनका पूरा बैकग्राउंड चेक किया जाएगा और उनका पूरा क्रिमिनल रिकॉर्ड और इमीग्रेशन रिकॉर्ड चेक करने के बाद ही उन्हें जाने की अनुमति दी जाएगी. जिन राज्यों से ये डिपोर्ट किए गए लोग संबंधित हैं वहां की स्टेट अथॉरिटीज को भी उनके आने को लेकर जानकारी दे दी गई है. मीडिया को जाने की अनुमति नहीं है.

calender
05 February 2025, 02:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag