आखिर कैसे अमेरिका में फंस गए हजारों भारतीय, जानें क्या है डंकी रूट?
Donkey Route: अमेरिका में अवैध रूप से पहुंचे हजारों भारतीयों की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. टेक्सास से 205 भारतीय प्रवासियों को लेकर एक सैन्य विमान अमृतसर आ रहा है, जो 'डंकी रूट' के जरिए अमेरिका पहुंचे थे. इन लोगों को अब उनके देशों में वापस भेजा जा रहा है. इस प्रक्रिया के तहत करीब 18,000 भारतीयों की वापसी संभव है.

Donkey Route: अमेरिका के टेक्सास से 205 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक विशेष सैन्य विमान आज दोपहर अमृतसर पहुंचने वाला है. ये सभी लोग कथित रूप से 'डंकी रूट' के जरिये अमेरिका पहुंचे थे, लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों से अच्छी जिंदगी की तलाश में निकले इन लोगों का सपना अधूरा रह गया. अमेरिकी अधिकारियों ने अब तक 5000 भारतीयों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि कुल सूची में लगभग 18,000 लोगों के नाम शामिल हैं.
वापस लौटने वाले लोगों की पहचान को लेकर गृह मंत्रालय और राज्य सरकारें अभी जानकारी जुटा रही हैं. सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं, क्योंकि इन प्रवासियों में कुछ अपराधी और गैंगस्टर भी शामिल हो सकते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इनमें से कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनके प्रत्यर्पण की कोशिशें पहले से चल रही थीं. पुलिस और खुफिया एजेंसियां इनकी पहचान के बाद आगे की कार्रवाई करेंगी.
क्या है 'डंकी रूट'?
'डंकी रूट' शब्द पंजाबी भाषा से आया है, जिसमें 'डंकी' का मतलब बिना वैध दस्तावेजों के एक स्थान से दूसरे स्थान पर छलांग लगाकर पहुंचने से होता है. इस रूट के जरिए लोग अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे देशों में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश करते हैं. अवैध प्रवास में ट्रैवल एजेंट्स की भूमिका अहम होती है, जो नकली दस्तावेज तैयार कर लोगों को जोखिम भरे रास्तों से गंतव्य तक पहुंचाते हैं.
जान पर बन आती है बात
डंकी रूट से जाने वाले कई लोगों को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है, वहीं कुछ को अपनी जान तक गंवानी पड़ती है. खतरनाक मार्गों, बर्फीले पहाड़ों, जंगलों और रेगिस्तानों के जरिये ये लोग अमेरिका तक पहुंचने की कोशिश करते हैं. कई बार प्रवासियों को डिटेंशन सेंटर्स में बंद कर दिया जाता है या फिर उन्हें वापस भेज दिया जाता है.
वापस लौटे लोगों का क्या होगा?
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि सरकार वापस लौटे लोगों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाएगी. हालांकि, जिनका आपराधिक रिकॉर्ड होगा, उनकी अलग से जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उनका कहना है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि लौटने वाले कौन हैं और उन पर क्या केस दर्ज हैं.
किन राज्यों के लोग सबसे ज्यादा हो रहे प्रभावित?
पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलावा केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लोग भी बड़ी संख्या में इस रूट से जाने की कोशिश कर रहे हैं. पश्चिमी देशों में रोजगार और बेहतर जीवन की उम्मीद में लोग अपनी जमा पूंजी खर्च कर इस खतरनाक रास्ते को अपनाते हैं.