सरकार की कर्मचारियों को चेतावनी,  'डीपसिक एआई और चैटजीपीटी का प्रयोग न किया जाए! पढ़े क्यों उठाया यह कदम

डीपसीक एआई पर गोपनीयता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसके लॉन्च होने के बाद से ही इसे कई देशों में प्रतिबंधित भी किया जा चुका है। अब हाल ही में भारत सरकार ने चैटजीपीटी और डीपसीक जैसे एआई प्लेटफॉर्म्स को लेकर चेतावनी जारी की है। वित्त मंत्रालय ने सरकारी कर्मचारियों से एआई टूल्स का उपयोग न करने को कहा है

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

सरकारी दस्तावेजों और डेटा गोपनीयता के लिए जोखिम का हवाला देते हुए, सरकार ने कहा कि सभी सरकारी विभागों को कार्यालय से संबंधित कार्यों के लिए चैटजीपीटी और डीपसीक सहित अन्य एआई सॉफ्टवेयर का उपयोग करने से बचना चाहिए। सरकार का कहना है कि इनके प्रयोग से गोपनीय सरकारी दस्तावेजों और डेटा को खतरा हो सकता है।

भारत आ रहे हैं सैम ऑल्टमैन

सरकार ने यह चेतावनी ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के भारत आगमन से ठीक पहले जारी की है। भारत में, ऑल्टमैन आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑल्टमैन एक फायरसाइड चैट में भाग लेंगे। इसके अलावा उच्च सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

डीपसेक एआई क्या है?

डीपसीक एक उन्नत एआई मॉडल है जिसे हांग्जो स्थित इसी नाम की अनुसंधान प्रयोगशाला द्वारा विकसित किया गया है। इसकी स्थापना 2023 में लियांग वेनफ़ेंग द्वारा की गई थी, जो एआई और मात्रात्मक वित्त में पृष्ठभूमि वाले एक इंजीनियर हैं। डीपसेक-वी3 मॉडल एक उन्नत ओपन-सोर्स एआई प्रणाली है। यह ओपनएआई के चैटजीपीटी को पीछे छोड़ते हुए एप्पल के ऐप स्टोर पर सबसे अधिक रेटिंग वाला मुफ्त ऐप बन गया है। इस ऐप की सफलता अमेरिका, ब्रिटेन और चीन सहित कई देशों में देखी गई। 

calender
05 February 2025, 01:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो