दिल्ली NCR में झमाझम बरस रहे बादल, 9 बजे तक के लिए रेड अलर्ट जारी

दिल्ली NCR के कई इलाकों में भारी बारिश जारी है और मॉनसून एक्टिव हो गया है. देश के कई इलाकों में झमझम बारिश हो रही है. मौसम के करवट लेते ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.इस सीज़न में पहली बार मॉनसूनी की अच्छी बारिश देखने को मिली है. राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बारिश के बाद मोती बाग फ्लाईओवर पर यातायात की भीड़ और धीमी गति से वाहनों की आवाजाही देखी गई.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Delhi Rain Alert: दिल्ली NCR के कई इलाकों में भारी बारिश जारी है और मॉनसून एक्टिव हो गया है. देश के कई इलाकों में झमझम बारिश हो रही है. मौसम के करवट लेते ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. इस सीज़न में पहली बार मॉनसूनी की अच्छी बारिश देखने को मिली है और लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बारिश के बाद मोती बाग फ्लाईओवर पर यातायात की भीड़ और धीमी गति से वाहनों की आवाजाही देखी गई.

बारिश के चलते कल दिल्ली के सभी स्कूल बंद रहेंगे

दिल्ली में भारी बारिश के कारण गुरुवार 1 अगस्त को दिल्ली की सभी स्कूल बंद रहेगी. आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि  'आज शाम को बहुत भारी बारिश होने और कल भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी स्कूल - सरकारी और निजी - कल बंद रहेंगे'.

#WATCH | Delhi: Heavy rain lashes parts of the national capital; visuals from Parliament. pic.twitter.com/51X7uu3wAO

इस साल जुलाई का महीना सबसे अधिक गर्म रहा

बीते कुछ दिनों से दिल्ली समेत कई इलाकों में भारी उमस और गर्मी दोनों का ही सितम झेल रही है. बात करें दिल्ली की तो मंगलवार को अधिकतम तापमान समान्य से पांच डिग्री अधिक 39. 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस साल जुलाई में सबसे अधिक है. इस साल जुलाई में पिछला उच्चतम तापमान 38. 8 डिग्री सेल्सियस था जो 12 जुलाई को दर्ज किया गया था. 

साल 2023 की बात करें तो उच्चतम अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस था. IMD के आंकड़ों के अनुसार 2022 में जुलाई का उच्चतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस था, जबकि 2021 में यह 43.5 डिग्री और 2020 में 41.6 डिग्री था.

calender
31 July 2024, 07:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो