score Card

Delhi Weather Today: दिल्ली में फिर बरसेंगे बादल, मानसून की विदाई से पहले होगी झमाझम बारिश... IMD ने जारी किया अलर्ट

इस बार दिल्ली-एनसीआर में 15 साल बाद रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई, जिससे गर्मी और हीटवेव से राहत मिली. हालांकि, जलभराव और ट्रैफिक ने परेशान किया. सितंबर में मानसून विदा होने वाला है, लेकिन जाते-जाते फिर से तेज बारिश की संभावना है. हैरानी की बात ये है कि बारिश के बावजूद वायु गुणवत्ता खराब बनी हुई है. लगातार बारिश से हालात सुधरने की उम्मीद है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Delhi NCR Monsoon 2025 : इस साल पूरे देश में मौसम ने कहर बरपाया है. जहां-जहां बादल फटे, वहां भारी बर्बादी देखने को मिली है. कई इलाकों में अचानक आई बारिश और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लोगों को जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ा है. खासकर उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और जलभराव ने हालात बेहद गंभीर कर दिए हैं.

दिल्ली-NCR में 15 साल बाद रिकॉर्डतोड़ बारिश

अगर बात दिल्ली-एनसीआर की करें तो इस बार मानसून ने पिछले 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां जून से लेकर अगस्त तक लगातार अच्छी बारिश होती रही, जिससे इस बार लोगों को गर्मी, उमस और हीट वेव से काफी राहत मिली. लोगों ने इस बार राहत की सांस ली क्योंकि आमतौर पर जो चिपचिपी गर्मी और लू सताती है, वह इस बार देखने को नहीं मिली. हालांकि भारी बारिश के चलते जलभराव, ट्रैफिक जाम और सड़कों पर गड्ढों की समस्या ने लोगों को दूसरी तरह की परेशानी में डाल दिया.

सितंबर में मानसून की विदाई, लेकिन...
अब मौसम बदलने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस महीने के मध्य यानी 17 सितंबर से दिल्ली-एनसीआर से मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी. इसका मतलब है कि लगभग 17 दिनों के भीतर मानसून धीरे-धीरे क्षेत्र से हटने लगेगा. लेकिन इसके पहले मानसून अभी पूरी तरह जाने से पहले एक बार और जमकर बारिश देने वाला है. विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों में फिर से कहीं हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश हो सकती है.

सितंबर में तीन दिन तेज बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग का कहना है कि 1 सितंबर से 30 सितंबर के बीच फिर से बारिश का सिलसिला तेज़ हो सकता है. खासतौर पर आने वाले तीन दिन बेहद अहम होंगे क्योंकि इस दौरान तीव्र वर्षा का पूर्वानुमान है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट आएगी और ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे मौसम सुहावना बन सकता है. लगातार बने हुए निम्न दबाव (Low Pressure Area) के कारण बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और अगले 12-13 दिनों तक ऐसे ही हालात बने रह सकते हैं.

बारिश के बावजूद NCR की हवा फिर भी खराब
हैरानी की बात ये है कि इतनी लगातार बारिश के बावजूद भी दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता (Air Quality) सुधर नहीं रही है. धुंध की स्थिति बनने लगी है, और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार की बजाय वृद्धि देखी जा रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि जैसे-जैसे तापमान घटेगा, वैसे-वैसे प्रदूषक तत्व जमीन के पास जमा होते जाएंगे, जिससे हवा और ज्यादा खराब हो सकती है. हालांकि अगर मौसम विभाग का तीन दिन लगातार बारिश का पूर्वानुमान सही साबित होता है, तो हवा की गुणवत्ता में बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.

राहत के साथ सतर्कता की जरूरत
दिल्ली-एनसीआर में भले ही इस बार मानसून ने गर्मी से राहत दी हो, लेकिन जलभराव, प्रदूषण और ट्रैफिक जैसी समस्याएं अब भी मुंह बाए खड़ी हैं. आने वाले दिनों में मौसम का रुख फिर से बदल सकता है, जिससे लोगों को थोड़ी और राहत मिलेगी. लेकिन इसके साथ ही प्रदूषण से निपटने और साफ हवा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन और जनता दोनों को सचेत रहना होगा.

calender
31 August 2025, 07:07 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag