शहीद भगत सिंह की दुर्लभ वीडियो फुटेज पाने को लेकर सीएम भगवंत मान ने ब्रिटेन से मांगा सहयोग, निवेश को लेकर भी दिए अहम प्रस्ताव
Bhagwant Mann UK Appeal : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ब्रिटेन से शहीद भगत सिंह की दुर्लभ वीडियो फुटेज प्राप्त करने में सहयोग मांगा है. उन्होंने इंग्लैंड और वेल्स की बार काउंसिल से अपील की कि वे इस ऐतिहासिक प्रयास में पंजाब सरकार का साथ दें. साथ ही ब्रिटिश निवेशकों को पंजाब में निवेश के लिए आमंत्रित किया और ‘इन्वेस्ट पंजाब सम्मेलन’ में भाग लेने का न्योता भी दिया.

Bhagwant Mann UK Appeal : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ब्रिटेन के कानूनविदों से शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की दुर्लभ वीडियो फुटेज प्राप्त करने में सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि भारत में भगत सिंह से जुड़ी कोई भी वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद नहीं है, जबकि ऐसी संभावना है कि स्कॉटलैंड यार्ड के पास उनकी गिरफ्तारी और मुकदमे से जुड़ी दुर्लभ फुटेज सुरक्षित हो सकती है.
मुख्यमंत्री ने यह बात अपने सरकारी निवास पर इंग्लैंड और वेल्स की बार काउंसिल के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने जोर देकर कहा कि ये वीडियो भारतवासियों, खासकर पंजाबियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि भगत सिंह आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का प्रतीक हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब सरकार पहले से ही इन रिकॉर्डिंग्स को प्राप्त करने के प्रयास कर रही है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ इस महान क्रांतिकारी की विचारधारा से प्रेरणा ले सकें.
भगत सिंह की विरासत को दुनिया तक पहुंचाने का प्रयास
पंजाब में निवेश को लेकर रखे प्रस्ताव
इस बातचीत में मुख्यमंत्री ने ब्रिटिश निवेशकों को पंजाब में निवेश के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने इंग्लैंड और वेल्स की बार काउंसिल से निवेदन किया कि वे ब्रिटेन के व्यापारिक समुदाय को पंजाब में आईटी, ऑटोमोबाइल और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए प्रेरित करें. भगवंत मान ने बताया कि राज्य सरकार निवेशकों को सुविधाजनक माहौल और स्थिर नीतियाँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने ब्रिटिश प्रतिनिधियों को मार्च 2026 में आयोजित होने वाले ‘इन्वेस्ट पंजाब सम्मेलन’ में भाग लेने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया, जिससे दोनों देशों के आर्थिक और सांस्कृतिक रिश्तों को और बल मिल सके.
ब्रिटेन के प्रतिनिधियों का समर्थन और प्रशंसा
इस अवसर पर बार काउंसिल ऑफ इंग्लैंड एंड वेल्स की चेयर बारबरा मिल्स के.सी., सलाहकार प्रीन ढिल्लों-स्टार्किंग्स, कंसल्टेंट मेलिशा चार्ल्स और बैरिस्टर बलजिंदर बाठ सहित प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री को इस अभियान में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने पंजाब सरकार के आर्थिक सुधारों, जनकल्याण योजनाओं और युवा सशक्तिकरण के प्रयासों की सराहना भी की.
मुख्यमंत्री भगवंत मान का यह कदम न केवल भगत सिंह की ऐतिहासिक धरोहर को सहेजने का प्रयास है, बल्कि इसके माध्यम से वे पंजाब को वैश्विक निवेश और साझेदारी के मंच पर भी स्थापित करना चाहते हैं. उनके प्रयासों से न सिर्फ इतिहास जीवित होगा, बल्कि भविष्य को नई दिशा भी मिलेगी.


