CM ममता बनर्जी फिर चोटिल, चॉपर में चढ़ते समय फिसला पैर, VIDEO

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज पश्चिम बर्धमान के दुर्गापुर में अपने हेलीकॉप्टर में चढ़ने के बाद सीट लेते समय फिसल गई और गिर इस कारण उन्हें मामूली सी चोट लग गई

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज पश्चिम बर्धमान के दुर्गापुर में अपने हेलीकॉप्टर में चढ़ने के बाद सीट लेते समय फिसल गई और गिर इस कारण उन्हें मामूली सी चोट लग गई. समय रहते उन्हें  पीछे खड़े सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाल लिया. फिलहाल वह अपनी आगे की यात्रा की के लिए आसनसोल के लिए रवाना हो गईं हैं.

दुर्गापुर से आसनसोल जाने के लिए हेलिकॉप्टर ममता बनर्जी का इंतजार कर रहा था. उसके बाहर चढ़ने के लिए सीढ़ियां लगाई गई थीं. जिन पर चढ़ते हुए हेलिकॉप्टर के भीतर बैठना था. ममता इस सीढ़ी पर चढ़कर सवार होने जा रही थीं. लेकिन उसी दौरान हेलिकॉप्टर के गेट पर उनका पैर फिसल गया और उसके अंदर ही गिर गई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुंरत उठाया. इस हादसे में ममता बनर्जी को हल्की सी चोट आई थी. इस कारण से उन्होंने आसनसोल तक का अपना सफर भी पूरा किया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag