CM योगी ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि में की पूजा-अर्चना, किया 118 नई परियोजनाओं का ऐलान
जन्माष्टमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुँचे और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और 645 करोड़ की 118 विकास परियोजनाओं की घोषणा की. सीएम ने मथुरा और ब्रज क्षेत्र को पौराणिक तीर्थ स्थल के रूप में पुनर्स्थापित करने और श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सुविधाएं विकसित करने का संकल्प व्यक्त किया.
CM Yogi in Mathura: जन्माष्टमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा पहुँचे और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में भव्य पूजा-अर्चना की. सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को इस शुभ अवसर की ढेरों शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर उन्होंने 645 करोड़ रुपये की 118 विकास परियोजनाओं की घोषणा भी की. सीएम ने कहा, "अगर अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि के रूप में जानी जाती है तो मथुरा भगवान श्री कृष्ण के पावन अवतरण की भूमि है." उन्होंने मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोवर्धन और राधा कुंड को पौराणिक तीर्थ स्थल के रूप में पुनर्स्थापित करने और श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सुविधाएं विकसित करने का संकल्प व्यक्त किया. सीएम ने कहा, "जो भी कृष्णमय हुआ उसने अपने जीवन को धन्य कर लिया." उन्होंने गो संरक्षण और सामाजिक एकता पर भी जोर दिया, साथ ही कहा कि जाति, भाषा और क्षेत्र के नाम पर देश को कमजोर करने वाले तत्वों से सतर्क रहना आवश्यक है.


