Ad Banner

CM योगी ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का किया लोकार्पण, सपा पर बोला तीखा हमला

Gorakhpur Link Expressway: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ के सालारपुर में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करते हुए समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने सपा पर डी कंपनी से संबंध रखने और विकास के नाम पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Gorakhpur Link Expressway: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आजमगढ़ के सालारपुर में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर जोरदार हमला बोला और मुंबई के कुख्यात अंडरवर्ल्ड गिरोह डी कंपनी से कथित संबंध होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “यह वही आजमगढ़ है जिसने उन्हें सांसद बनाया, लेकिन वह एक विश्वविद्यालय या एक्सप्रेसवे तक नहीं बना सके. 2016 में 110 मीटर चौड़े एक्सप्रेसवे का टेंडर निकाला गया, लेकिन परियोजना को लूट लिया गया और अब वही लोग ईमानदारी का दिखावा करते हैं.” योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती सरकारों पर सुरक्षा के साथ समझौता करने का आरोप लगाते हुए कहा, “पहले विकास के नाम पर डी कंपनी को पालते थे. हमारी सरकार ने ऐसे लोगों के लिए नरक की टिकट आरक्षित कर दी है. जो भी जनता की सुरक्षा के लिए खतरा बनेगा, उसकी टिकट पहले से ही बुक है.” उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य पर काम कर रही है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag