सीएम योगी की शाह और नड्डा से मुलाकात, यूपी संगठन को लेकर चर्चा तेज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात कर संगठन, विकास योजनाओं और कानून व्यवस्था पर चर्चा की. इन बैठकों को यूपी में जल्द होने वाले प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ति और संभावित संगठनात्मक बदलावों से जोड़ा जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से महत्वपूर्ण मुलाकातें कीं. इन बैठकों में संगठनात्मक बदलाव, संभावित मंत्रिमंडल विस्तार और राज्य में चल रही विकास परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई.
प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर मुख्यमंत्री योगी की राय
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर मुख्यमंत्री योगी की राय भी जानी. साथ ही योगी और गृहमंत्री शाह की बातचीत में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और अवैध धर्मांतरण जैसे संवेदनशील मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए.
Chief Minister of Uttar Pradesh, Shri @myogiadityanath, met Prime Minister @narendramodi.@CMOfficeUP pic.twitter.com/ugcrolGB43
— PMO India (@PMOIndia) July 19, 2025
योगी आदित्यनाथ शनिवार दोपहर दिल्ली पहुंचे और शाम को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की प्रगति की जानकारी दी और उसके उद्घाटन के लिए समय भी मांगा. साथ ही नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी और लखनऊ में पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क की आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री से समय निर्धारित करने का आग्रह भी किया.
सीएम योगी ने जेपी नड्डा से की मुलाकात
सीएम योगी ने पीएम से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए उन्हें विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता बताया और उनका आभार व्यक्त किया. प्रधानमंत्री से भेंट के अलावा योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की. यह बैठक पार्टी के संगठनात्मक मसलों से जुड़ी मानी जा रही है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है और इसे लेकर चर्चाएं तेज हैं.
ज्ञात हो कि हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई एक अहम बैठक में अमित शाह, जेपी नड्डा और पीयूष गोयल भी मौजूद थे. गोयल प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक की भूमिका में हैं. ऐसे में योगी की इन शीर्ष नेताओं से मुलाकात को संगठन में संभावित बदलाव से जोड़ा जा रहा है.


