500 करोड़ लेकर जंगल में आओ, नहीं तो... जज साहिबा को मिली जान से मारने की धमकी
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में जज मोहिनी भदौरिया को 500 करोड़ रुपये की फिरौती और जान से मारने की धमकी वाला पत्र मिला है, जिससे न्यायपालिका की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

Madhya Pradesh news: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अपराधियों के हौसले अब कानून के संरक्षण में तैनात जज तक पहुंच गए हैं. त्योंथर न्यायालय में पदस्थ प्रथम व्यवहार न्यायाधीश मोहिनी भदौरिया को धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए 500 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है. घटना ने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. सोहागी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है और प्रारंभिक जांच में ये पता चला कि पत्र भेजने वाला उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
धमकी भरे पत्र में क्या लिखा?
मिली जानकारी के अनुसार, धमकी भरा पत्र डाक के माध्यम से न्यायाधीश के पास पहुंचा. पत्र लिखने वाले ने खुद को डकैत सरगना हनुमान के गिरोह का साथी बताया है. पत्र में लिखा गया है कि न्यायाधीश अपनी जान बचाने के लिए 500 करोड़ रुपये भेजें. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने पत्र में ये भी लिखा कि रकम लेकर उसे 1 सितंबर की शाम 7:45 बजे बड़गड़ जंगल बुलाया गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 308 (4) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस की कार्रवाई
एसपी विवेक सिंह ने कहा कि पत्र रजिस्ट्री के जरिए मिला. इसमें धमकी देकर फिरौती की मांग की गई थी. शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कुछ संदिग्धों की पहचान की गई है, जो यूपी के हैं. जल्द ही इन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस टीम उत्तर प्रदेश भी पहुंच गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं, यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने यह पत्र क्यों लिखा, इसका खुलासा केवल गिरफ्तार होने के बाद ही हो पाएगा.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
ये घटना मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था और न्यायपालिका की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करती है. जजों तक अपराधियों का ऐसा हौसला प्रदेश में सुरक्षा बलों की तत्परता और अपराध नियंत्रण को लेकर चिंताएं बढ़ा रहा है.


