कांग्रेस ने सीट बंटवारे से पहले 11 उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट
Congress candidate list Bihar : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा से पहले ही 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को कुटुंबा से मैदान में उतारा गया है. केंद्रीय समिति की मंजूरी के बाद उम्मीदवारों को सिंबल सौंप दिए गए. कांग्रेस सोशल मीडिया के जरिए प्रचार में जुट गई है और महागठबंधन में अपनी मज़बूत भूमिका दर्शाने की कोशिश कर रही है.

Congress candidate list Bihar : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाते हुए सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा से पहले ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करनी शुरू कर दी है. पार्टी ने अब तक 11 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है और उन्हें आधिकारिक रूप से चुनाव चिन्ह (सिंबल) भी सौंप दिया गया है. यह कदम कांग्रेस की आंतरिक तैयारी और आत्मविश्वास को दर्शाता है, जो आगामी चुनाव में अपनी स्थिति को मजबूत करने की दिशा में है.
राजेश राम को कुटुंबा से उम्मीदवार बनाया गया
11 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित
अब तक जिन 11 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा हुई है, उनमें विभिन्न सामाजिक और भौगोलिक वर्गों को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया गया है. इनमें बेगूसराय से अमिता भूषण, सुल्तानगंज से लालन कुमार, वजीरगंज से शशि शेखर सिंह, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया, बरबीघा से त्रिशूलधारी सिंह, बछवाड़ा से शिव प्रकाश गरीबदास, राजापाकड़ से प्रतिमा दास, औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह, अमरपुर से जितेंद्र सिंह, और गोपालगंज से ओम प्रकाश गर्ग शामिल हैं.
दिल्ली बैठक के बाद पटना में सिंबल वितरण शुरू
इन नामों पर मुहर दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में लगी, जिसके बाद प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, और विधायक दल के नेता शकील अहमद पटना लौटे. पटना लौटते ही पार्टी कार्यालय में उम्मीदवारों को सिंबल सौंपने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई. यह गतिविधि सोशल मीडिया के माध्यम से भी सक्रिय रूप से प्रचारित की जा रही है, जिससे कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने की कोशिश कर रही है.
महागठबंधन में सीटों को लेकर औपचारिकता शेष
हालांकि अभी महागठबंधन में सीट बंटवारे की अंतिम घोषणा नहीं हुई है, जिसमें कांग्रेस के साथ राजद, वीआईपी, सीपीआई (माले), सीपीएम, और सीपीआई शामिल हैं. कांग्रेस द्वारा की गई यह प्रारंभिक घोषणा महागठबंधन के भीतर अपनी अहमियत दर्शाने की एक रणनीति भी मानी जा रही है.
राजनीतिक संदेश और सशक्त उपस्थिति का प्रयास
कांग्रेस इस बार बिहार में एक नए आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरती दिख रही है. प्रदेश नेतृत्व की सक्रियता, समय से पहले उम्मीदवारों की घोषणा और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के प्रयासों से यह संकेत मिल रहा है कि पार्टी इस बार केवल सहायक भूमिका नहीं, बल्कि निर्णायक भागीदारी की ओर बढ़ना चाहती है.


