score Card

कांग्रेस विधायक को चोरों ने बनाया निशाना, एक महीने में लगातार तीन बार हाथ साफ

राजस्थान के दौसा से कांग्रेस विधायक दीन दयाल बैरवा एक महीने में तीन बार चोरी का शिकार हुए. पहले उनका फोन, फिर बाइक और अब ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गई. इन घटनाओं के बाद कांग्रेस ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बीजेपी सरकार को घेरा है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

राजस्थान के दौसा जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कांग्रेस विधायक दीन दयाल बैरवा को चोरों ने एक महीने में तीन बार निशाना बनाया है. पहले उनका मोबाइल फोन चोरी हुआ, फिर बाइक और अब ट्रैक्टर-ट्रॉली भी चोर ले उड़े. यह घटनाएं न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि एक जनप्रतिनिधि की सुरक्षा पर भी गंभीर चिंता जताती हैं.

विधायक ने सोमवार को जानकारी दी कि रविवार देर रात उनके दौसा स्थित आवास से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गई. उन्होंने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब एक विधायक तक सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जा सकती है? उन्होंने कहा, “चोरों ने मेरे घर को ही निशाना बना लिया है, यह बेहद गंभीर मामला है.”

11 जून से शुरू हुई चोरी की कड़ी

चोरी की यह श्रृंखला 11 जून को शुरू हुई, जब विधायक बैरवा पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे. सभा के दौरान ही उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया. उन्होंने कहा कि इससे पहले उनकी एक कील भी नहीं चोरी हुई थी, लेकिन अब लगातार तीन वारदातें हो चुकी हैं.

कैसे चोरी हुई बाइक?

मोबाइल चोरी के कुछ ही दिन बाद उनकी बाइक भी आवास से चोरी हो गई. उस वक्त विधायक निवास के सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे. निर्माण कार्य के चलते कैमरों को हटाया गया था. विधायक ने यह भी कहा कि कैमरे होने पर भी चोर आसानी से चेहरा ढककर वारदात को अंजाम दे सकते हैं, इसलिए केवल कैमरे ही सुरक्षा की गारंटी नहीं हैं.

पुलिस की प्रतिक्रिया और जांच

दौसा के एसपी सागर कुमार ने कहा कि अभी तक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चोरी की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. हालांकि मोबाइल चोरी की शिकायत पर FIR दर्ज की जा चुकी है. विधायक बैरवा ने दावा किया है कि उन्होंने सोमवार सुबह पुलिस अधीक्षक से बात की, जिन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

राजनीतिक बयानबाज़ी तेज

घटना के बाद कांग्रेस पार्टी ने राज्य में बीजेपी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला है. विपक्ष के नेता टीका राम जूली ने कहा, “जब एक विधायक सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता कितनी सुरक्षित होगी? चोर और माफिया बेखौफ हैं, और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.”

पृष्ठभूमि

दीन दयाल बैरवा पिछले साल नवंबर में उपचुनाव में दौसा सीट से विधायक चुने गए थे, जब मौजूदा कांग्रेस विधायक मुरारी लाल मीना लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए. यह उनकी पहली विधायक पारी है, और एक महीने में हुए ये लगातार घटनाक्रम उनकी प्रतिष्ठा और सुरक्षा व्यवस्था दोनों पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

calender
08 July 2025, 09:38 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag