score Card

प्यार में अंधी रीना ने भतीजे संग रची साजिश, कानपुर में पति की खौफनाक हत्या

कानपुर के लक्ष्मणखेड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसमें धर्मेंद्र पासी की हत्या उसकी पत्नी रीना और भतीजे सतीश ने मिलकर की. दोनों के बीच परोक्ष प्रेम संबंध था. रीना ने धर्मेंद्र को नींद की गोलियां देकर बेहोश किया और फिर भारी दरवाजे के फ्रेम से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

कानपुर से एक खौफनाक हत्याकांड की खबर सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने बड़ी साजिश और परोक्ष प्रेम संबंध का पर्दाफाश किया है. इस हत्या की कार्यप्रणाली मेरठ में हुए दो महीने पहले हुए सनसनीखेज हत्या मामले से भी मिलती-जुलती है, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था.

धर्मेंद्र पासी की हत्या की घटना में उसकी पत्नी रीना और भतीजा सतीश का नाम सामने आया है, जो कथित रूप से परोक्ष प्रेम संबंध में थे. इस मामले ने फिर से इस बात को साबित कर दिया कि कैसे घर के अंदर की साजिशें भी किसी बड़े कांड से कम नहीं होती.

नींद की गोलियां और खोपड़ी पर वार

पुलिस के अनुसार, 10 मई को रीना ने धर्मेंद्र के खाने में नींद की गोलियां मिलाईं. इसके बाद जब वह बेहोश हो गया, तो रीना ने घर के भारी दरवाजे के फ्रेम से उसके सिर पर हमला किया. इस वारदात के वक्त घर में केवल मृतक की 75 वर्षीय बुजुर्ग मां थीं, जो सुनने में असमर्थ हैं.

साजिश का खुलासा 

पुलिस ने हत्या की जांच के दौरान आरोपी की कॉल डिटेल्स और फोरेंसिक रिपोर्ट पर विशेष ध्यान दिया. प्रारंभ में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में उनका ध्यान परिवार की तरफ गया, जब घर के आंगन और बाथरूम सहित कई जगह खून के धब्बे मिले.

मेरठ हत्याकांड की परछाई

इस मामले की कार्यप्रणाली मेरठ की हत्या की तरह है, जहां भी एक घरेलू विवाद और प्रेम संबंध ने हत्या को जन्म दिया था. दोनों मामलों में हत्यारोपी अपने आप को बचाने के लिए प्रयास करते नजर आए.

घरेलू विवाद और परोक्ष प्रेम संबंध बनते हैं जानलेवा

कानपुर का यह हत्याकांड परिवार के भीतर छुपी साजिशों और अवैध संबंधों की बानगी है. पुलिस की सतर्कता और फोरेंसिक विज्ञान ने इस मामले की गुत्थी सुलझाई है, जिससे घर के अंदर छुपे सचों का पर्दाफाश हुआ.

calender
20 May 2025, 04:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag