देश की Gen Z को भाजपा पर भरोसा है...पश्चिम बंगाल की रैली में बोले PM मोदी, TMC पर जमकर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में पीएम मोदी और भाजपा अभी से ही एक्टिव मोड में नजर आ रहे है. पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने टीएमसी और ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी बेरहम सरकार को बंगाल से विदा कर देना चाहिए.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बंगाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत के कई हिस्से लंबे समय तक विभाजनकारी राजनीति करने वाली ताकतों के प्रभाव में रहे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इन क्षेत्रों को उस राजनीति से मुक्त करने का काम किया है. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि भाजपा ने विकास को केंद्र में रखकर जनता का विश्वास जीता है.

पूर्वी भारत में भाजपा के बढ़ते कदम

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा, त्रिपुरा, असम और बिहार का उल्लेख करते हुए कहा कि इन राज्यों में भाजपा और एनडीए को जनता का मजबूत समर्थन मिला है. उन्होंने बताया कि ओडिशा में पहली बार भाजपा की सरकार बनी है, जबकि त्रिपुरा और असम में जनता लगातार भाजपा पर भरोसा जता रही है. बिहार में भी एक बार फिर एनडीए को जनादेश मिलने को उन्होंने विकास की राजनीति की जीत बताया.

आयुष्मान भारत को लेकर टीएमसी पर सवाल
ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल देश का एकमात्र राज्य है जहां आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं की गई है. उनके अनुसार राज्य सरकार इस योजना को रोककर गरीबों और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुरक्षा से वंचित कर रही है. पीएम मोदी ने ऐसी सरकार को जनविरोधी बताते हुए कहा कि बंगाल की जनता को इससे मुक्ति दिलाना आवश्यक है.

महाराष्ट्र और केरल में भाजपा की ऐतिहासिक सफलता
प्रधानमंत्री मोदी ने हालिया शहरी निकाय चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र मंन भाजपा ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. उन्होंने विशेष रूप से बृहन्मुंबई महानगरपालिका में भाजपा की पहली रिकॉर्ड जीत को पार्टी के लिए बड़ा मील का पत्थर बताया. इसके अलावा उन्होंने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भाजपा के मेयर बनने को भी राजनीतिक बदलाव का संकेत बताया.

युवाओं का बढ़ता भरोसा और विकास मॉडल
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में कभी भाजपा की जीत असंभव मानी जाती थी, वहां भी आज पार्टी को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है. उन्होंने इसे देश की युवा पीढ़ी, खासकर जनरेशन जेड का भाजपा के विकास मॉडल पर बढ़ते विश्वास का प्रमाण बताया. प्रधानमंत्री के अनुसार यह समर्थन देश की बदलती राजनीतिक सोच को दर्शाता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag