हरियाणा में CRPF जवान की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या, कांवड़ यात्रा के दौरान हुआ था झगड़ा
28 जुलाई को हरियाणा के सोनीपत में CRPF जवान कृष्ण कुमार की घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या कांवड़ यात्रा के दौरान हुए विवाद से जुड़ी साजिश थी. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो मुख्य आरोपी फरार हैं. परिवार को गहरा सदमा लगा है. पुलिस आरोपी पकड़ने के लिए छापेमारी जारी रखे हुए है.

हरियाणा के सोनीपत में 28 जुलाई को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान कृष्ण कुमार की अपने घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना उस वक्त हुई जब वह छुट्टियों पर अपने घर वापस लौट रहा था. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य दो आरोपी अभी फरार हैं.
कांवड़ यात्रा के दौरान विवाद
पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान कृष्ण कुमार का अपने गांव के कुछ युवकों से विवाद हुआ था. यह झगड़ा हाथापाई तक पहुंचा था, जिससे आपसी तनाव बढ़ गया था. इस झगड़े के बाद ही हत्या की साजिश रची गई, जिसका एक हिस्सा कृष्ण कुमार की हत्या थी.
हत्या की साजिश
कृष्ण की हत्या की योजना कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले बनाई गई थी. पुलिस के अनुसार, अजय और निशांत नाम के दो मुख्य आरोपी इस हत्या के पीछे थे. अजय ने अपनी बिना लाइसेंस वाली बंदूक मोहित नाम के व्यक्ति के पास कांवड़ यात्रा से पहले रख दी थी.
हत्या के दिन, अजय और निशांत सागर नामक व्यक्ति की कार में खेड़ी दमकन गाँव गए. वहीं, प्रवीण उर्फ मेंढक भी इस साजिश में शामिल था. कृष्ण कुमार के घर लौटने के दौरान आरोपियों ने उस पर गोली चला दी और तुरंत फरार हो गए.
गिरफ्तारी और जांच
पुलिस ने आरोपियों मोहित, सागर, और प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अजय और निशांत अभी भी फरार हैं. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया और उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
परिवार पर बड़ा सदमा
कृष्ण कुमार की हत्या से उसके परिवार पर गहरा सदमा पहुंचा है. वह लगभग 30 वर्ष के थे और उनकी पत्नी तथा एक बच्चा है. जवान छुट्टी पर अपने परिवार के साथ समय बिताने आए थे, लेकिन उनकी अचानक और हिंसक मौत ने परिवार को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है.
पुलिस की कार्रवाई जारी
सोनीपत पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हर संभव प्रयास किया है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके. पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर लाल सिंह ने बताया कि झगड़े में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


