PM मोदी को जान से मारने की धमकी, VPN से की गई कॉल, आरोपी भागलपुर से गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी की पहचान समीर कुमार रंजन के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 35 साल है. पुलिस ने उसे भागलपुर जिले से गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने धमकी देने की बात कबूल की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय दो दिवसीय दौरे पर बिहार में हैं. गुरुवार, 29 मई 2025 को उन्होंने पटना में रोड शो किया और आज, 30 मई को उनका कार्यक्रम रोहतास जिले के बिक्रमगंज में है. इसी बीच सुरक्षा एजेंसियों को उस वक्त बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा जब पीएम को जान से मारने की धमकी की सूचना सामने आई. यह धमकी व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से दी गई थी, जिसके बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां हरकत में आ गईं.
गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच के लिए भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जांच में सामने आया कि यह धमकी सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेशी गांव निवासी समीर कुमार रंजन (उम्र 35 वर्ष) ने दी थी. उसे शुक्रवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने वीपीएन के जरिए व्हाट्सएप कॉल कर धमकी दी थी.
बुजुर्ग के मोबाइल से दी गई धमकी?
जांच की शुरुआत में पुलिस के हाथ एक बुजुर्ग मंटू चौधरी लगे, जिनके मोबाइल नंबर से धमकी की शुरुआत मानी जा रही थी. लेकिन जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे तो की-पैड वाला साधारण मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं और तकनीकी जानकारी से दूर हैं. बुजुर्ग ने बताया कि उन्हें जानबूझकर फंसाने की साजिश रची गई है और इसका पीछे आरोपी समीर कुमार रंजन का हाथ है.
71 बार वीपीएन से एक्टिव रहा मोबाइल नंबर
तकनीकी जांच में यह बात सामने आई कि जिस मोबाइल नंबर का उपयोग धमकी के लिए किया गया, वह 71 बार वीपीएन के माध्यम से एक्टिव हुआ था. यह नंबर समीर रंजन के इस्तेमाल में था. धमकी देने में जिस मोबाइल का प्रयोग किया गया, उसे जब्त कर लिया गया है और डिजिटल फॉरेंसिक जांच शुरू हो गई है.
जमीन विवाद बन सकता है कारण
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी का अपने पटीदार से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी मानसिक तनाव में उसने यह हरकत की. हालांकि पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इसके पीछे कोई और राजनीतिक या आपराधिक मंशा तो नहीं थी.
हाई अलर्ट पर एजेंसियां
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है. बिक्रमगंज में आज का कार्यक्रम कड़े सुरक्षा घेरे में होगा. पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां यह सुनिश्चित करने में जुटी हैं कि इस धमकी का कोई अन्य लिंक या साजिश तो नहीं है.


