Delhi: सीबीआई मनीष सिसोदिया का मानसिक उत्पीडन कर रही, आप सांसद संजय सिंह का आरोप

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर हमलावर है। रविवार को आप सांसद संजय सिंह ने सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि "पीएम मोदी की ओर से उत्पीड़न इतना अधिक बढ़ गया है कि जिस मनीष सिसोदिया के शिक्षा मॉडल की चर्चा दुनिया भर में होती है, सीबीआई कागज पर आरोप लिखकर जबरदस्ती साइन करवाने के लिए उनका मानसिक उत्पीड़न कर रही है। कोर्ट में यह बात मनीष सिसोदिया और उनके वकील ने कही है।"

Lalit Hudda
Lalit Hudda

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर हमलावर है। रविवार को आप सांसद संजय सिंह ने सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि "पीएम मोदी की ओर से उत्पीड़न इतना अधिक बढ़ गया है कि जिस मनीष सिसोदिया के शिक्षा मॉडल की चर्चा दुनिया भर में होती है, सीबीआई कागज पर आरोप लिखकर जबरदस्ती साइन करवाने के लिए उनका मानसिक उत्पीड़न कर रही है। कोर्ट में यह बात मनीष सिसोदिया और उनके वकील ने कही है।"

संजय सिंह ने कहा कि "पहली चार्जशीट में कहीं मनीष सिसोदिया पर कोई आरोप नहीं। सप्लीमेंट्री चार्जशीट में भी मनीष सिसोदिया पर कोई आरोप नहीं। मनीष सिसोदिया को बिना किसी साक्ष्य, बिना तथ्य, बिना किसी आधार के गिरफ्तार किया गया। सीबीआई ने सिसोदिया के घर, कार्यालय, गांव में छापेमारी की, लेकिन कुछ नहीं मिला।" आप सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि "पिछले 8 सालों में ईडी ने 3000 छापेमारी की। इनमें से लगभग 95 प्रतिशत छापेमारी विपक्ष के नेताओं पर की गई, उसमें भी 0.5 प्रतिशत ही आरोप सिद्ध हुए।" उन्होंने कहा कि "ईडी-सीबीआई का मिसयूज तो सब साफ देख सकते हैं और इनमें से जो-जो बीजेपी में गए, वो वाशिंग पाउडर निरमा में धुले, उनके खिलाफ सारे केस हटा दिए गए।"

वहीं आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि "मनीष सिसोदिया को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। झूठा कबूलनामा साइन करने के लिए उन पर दबाब बनाया जा रहा है। कल सीबीआई ट्रायल कोर्ट में मनीष सिसोदिया ने इसके संकेत दिए थे और कोर्ट ने इसका जिक्र भी किया था।" सौरभ भारद्वाज ने कहा कि "अब सीबीआई कह रही है कि कोई कैबिनेट नोट मिसिंग है, अभी तक तो सीबीआई और बीजेपी कह रहे थे कि सारे सबूत हैं। कल कुछ और मिसिंग बताकर मनीष सिसोदिया को टॉर्चर करेंगे।"

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि "अब तो एलजी फिनलैंड जाएं। जब बच्चों की फाइनल परीक्षा आ गई तो कह रहे हैं हर जोन से शिक्षक को फिनलैंड भेजें। जहां-जहां बीजेपी को जोन कमेटी की जरूरत थी, वहां-वहां एल्डरमैन डाल दिए। तब जोन डिस्ट्रीब्यूट की? हमें नैतिकता सीखा रहे हैं, हम एलजी को आइना दिखा रहे हैं।"

calender
05 March 2023, 06:15 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो