score Card

दिल्ली: नरेला आग हादसे में 2 की मौत, 18 को सुरक्षित बाहर निकाला गया

नरेला के फुटवियर फैक्ट्री में लगे भीषण आग से 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 लोगों को घायल अवस्था में फैक्ट्री से बाहर निकाला गया है। इसकी पुष्टि करते हुए स्थानीय डीसीपी डीके महला ने बताया कि 20 लोगों को बचा लिया गया, जिनमें से 18 घायल हो गए और 2 की मौत हो गई।

Suman Saurabh
Edited By: Suman Saurabh

नई दिल्ली: नरेला के फुटवियर फैक्ट्री में लगे भीषण आग से 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 लोगों को घायल अवस्था में फैक्ट्री से बाहर निकाला गया है। इसकी पुष्टि करते हुए स्थानीय डीसीपी डीके महला ने बताया कि 20 लोगों को बचा लिया गया, जिनमें से 18 घायल हो गए और 2 की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री के अंदर रखी पॉलीयूरेथेन मशीन को चालू करने के बाद धमाका हुआ, जिसके बाद फैक्ट्री में आग लगने की खबर है, मामले की जांच की जाएगी।

 

वहीं आपको बता दें कि आग की सूचना के फौरन बाद मौके पर दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। जानकारी के मुताबिक आग फैक्ट्री के पहली और दूसरी मंजिल पर लगी है। आग की लपटे काफी दूर से ही नजर आ रही थी। साथ ही आग लगने से मौके पर अफरातफरी का माहौल था। हालांकि दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई के बाद काफी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।

calender
01 November 2022, 01:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag