Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में इंस्टा रील्स और वीडियो बनाने पर रोक, डीएमआरसी ने कहा-यात्री बने, परेशानी नहीं

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली मेट्रो के कोच के अंदर इंस्टाग्राम रील्स, डांस वीडियो बनाने वाले लोगों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है। इसे लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो कोच में वीडियो और रील बनाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों से रील और वीडियों नहीं बनाने की अपील की है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली मेट्रो के कोच के अंदर इंस्टाग्राम रील्स, डांस वीडियो बनाने वाले लोगों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है। इसे लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो कोच में वीडियो और रील बनाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों से रील और वीडियों नहीं बनाने की अपील की है।

दिल्ली मेट्रो कोच के अंदर वीडियो और रील्स बनाना सोशल मीडिया पर लाइक और ढेर सारे व्यूज के लिहाज से ठीक हो सकता है, लेकिन इसके कारण अन्य यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि अब डीएमआरसी ने यात्रियों को चेतावनी दी है कि वे मेट्रो कोच के अंदर रील्स और वीडियो न बनाएं। इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो ने चेतावनी जारी की थी, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। अक्सर मेट्रो कोच के अंदर रील्स और वीडियो बनाने के वीडियो सामने आते रहते है।

दिल्ली मेट्रो ने मंगलवार को एक पोस्ट जारी कर ट्वीट किया, 'यात्रा करें, समस्या न उत्पन्न करें।' दिल्ली मेट्रो ने एक ग्राफिक भी शेयर किया है। जिसमें लिखा है कि "दिल्ली मेट्रो में लोग यात्री ही बने रहें, उपद्रवी न बनें। दिल्ली मेट्रो ने इंस्टा रील्स, डांस वीडियो बनाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।"

इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो कोच के अंदर इंस्टाग्राम रील और वीडियो बनाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा होने की सूचना दी थी। उस दौरान दिल्ली मेट्रो ने कहा था कि मेट्रो कोच में ऐसा कर वीडियो कंटेंट क्रिएटर्स ढेर सारे व्यूज और लाइक्स ला सकते हैं, लेकिन वे अन्य साथी यात्रियों के लिए परेशानी भी पैदा करते है।

इसे लेकर डीएमआरसी ने समय-समय पर यात्रियों को कई बार चेतावनी जारी की है कि वे मेट्रो कोच के अंदर इंस्टाग्राम रील और वीडियो न बनाएं, लेकिन दिल्ली मेट्रो की चेतावनी का कोई फायदा नहीं हुआ है। अब एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो ने चेतावनी जारी की है। दिल्ली मेट्रो की इस चेतावनी पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है।

calender
14 March 2023, 05:25 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो