score Card

दिल्ली की तेज आंधी ने उड़ान की लैंडिंग रोकी, यात्रियों ने रिकॉर्ड किया डरावना वीडियो

रायपुर से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट के अंदर एक यात्री ने धूल भरी आंधी के दौरान विमान के हवा में हिलने-डुलने का वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार शाम अचानक आई तेज धूल भरी आंधी और खराब मौसम की वजह से रायपुर से दिल्ली आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 6313 को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने से रोक दिया गया. जब विमान दिल्ली-एनसीआर के ऊपर था, तब तेज हवाओं और घुमड़ती धूल के कारण पायलट को लैंडिंग रद्द करनी पड़ी और विमान को सुरक्षित रूप से उतरने तक हवा में चक्कर लगाने पड़े.

विमान के भीतर की स्थिति का वीडियो रिकॉर्ड 

उड़ान के दौरान एक यात्री ने विमान के भीतर की स्थिति का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें फ्लाइट के हिलने-डुलने और यात्रियों के अस्थिरता भरे पलों को देखा जा सकता है. हालांकि, वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) ने बाद में उड़ान को सुरक्षित उतरने की मंजूरी दे दी और विमान अंततः दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा.

पायलट ने बताया कि हवा की गति लगभग 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक थी, जो लैंडिंग के लिए उपयुक्त नहीं थी. इस कारण से उन्होंने विमान को ऊपर चढ़ाने का फैसला किया और मौसम साफ होने तक इंतजार किया. यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई.

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मौसम में अचानक बदलाव 

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में इस दिन मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी आई और दोपहर के समय तेज गर्मी के बाद शाम को भारी बारिश हुई. बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. सफदरजंग क्षेत्र में तापमान दोपहर 37 डिग्री सेल्सियस से गिरकर शाम तक 23 डिग्री तक पहुंच गया.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मई के अंतिम तीन दिनों के लिए पहले ही तेज हवाओं और हल्की बारिश की संभावना जताई थी. दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़े और तेज हवाएं चलीं, जिससे मौसम में यह अचानक बदलाव आया. इस अप्रत्याशित मौसम ने राजधानी में सुरक्षा और यातायात दोनों के लिए चुनौतियां खड़ी कर दीं.

calender
01 June 2025, 09:23 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag