डिप्टी सीएम सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा-'सीबीआई मेरे दफ्तर पहुंची है, उनका स्वागत है'

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय पर सीबीआई ने छापा मारा है। शनिवार को डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर दावा कि "सीबीआई मेरे दफ्तर पहुंची है, उनका स्वागत है। उन्होंने कहा कि सीबीआई को पहले भी कुछ नहीं मिला था और अब भी कुछ नहीं मिलेगा।"

Lalit Hudda
Lalit Hudda

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय पर सीबीआई ने छापा मारा है। शनिवार को डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर दावा कि "सीबीआई मेरे दफ्तर पहुंची है, उनका स्वागत है। उन्होंने कहा कि सीबीआई को पहले भी कुछ नहीं मिला था और अब भी कुछ नहीं मिलेगा।"

सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के दिल्ली सचिवालय स्थित कार्यालय में छापा मारा है। सिसोदिया ने ट्वीट कर दावा किया कि "आज फिर सीबीआई मेरे दफ्तर पहुंची है। उनका स्वागत है, इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली, मेरे ख़िलाफ़ न कुछ मिला हैं न मिलेगा। क्योंकि मैंने कुछ ग़लत किया ही नहीं है, ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है।"

फिलहाल, सीबीआई की ओर से इस छापेमारी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि हमने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ऑफिस पर कोई छापेमारी नहीं की है। बता दें कि सीबीआई कई बार शराब घोटाले को लेकर मनीष के ऑफिस पर छापेमारी कर चुकी है।  

शराब घोटाले को लेकर सीबीआई मनीष सिसोदिया के दफ्तर और उनके आवास पर छापा मार चुकी है। छापेमारी के दौरान सीबीआई ने उनके लॉकर की भी तलाशी ली थी। आबकारी नीति घोटाले को लेकर सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इसके बाद सीबीआई ने कोर्ट में बताया था कि इस मामले में सात लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। जिनमें से तीन पब्लिक सर्वेट है, वहीं मनीष सिसोदिया के खिलाफ अभी जांच जारी है।

calender
14 January 2023, 05:43 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो