score Card

क्या राधिका की मां को हत्या के बारे में जानकारी थी? पुलिस जांच में जुटी

राधिका यादव की मां मंजू यादव ने बयान देने से इनकार कर दिया है और कहा है कि जबकि वह हत्या के समय फ्लैट में मौजूद थीं, लेकिन उन्हें बुखार था.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Tennis Player Murder: गुरुग्राम में 25 वर्ष की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में पुलिस गहन जांच कर रही है. घटना दिल दहला देने वाली सच्चाई से सामना करवा रही है, जिसमें आरोपी उसके अपने पिता दीपक यादव हैं. पुलिस के मुताबिक, दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका को गोली मारकर हत्या कर दी और अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या मृतक की मां मंजू यादव को इस हत्या की साजिश के बारे में कुछ भी पता था.आरोपी दीपक यादव ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने अपनी बेटी को मारने की योजना बनाई थी, और इस साजिश को अंजाम देने से पहले अपने बेटे को दूध खरीदने के लिए भेजा था. इस घटना ने पूरे परिवार को एक भयावह संकट में डाल दिया है.

 क्या मंजू यादव को था सच पता?

मंजू यादव, राधिका की मां ने पुलिस के सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया और दावा किया कि वह हत्या के वक्त फ्लैट में मौजूद थीं, लेकिन बुखार के कारण उन्होंने कुछ नहीं देखा. हालांकि, पुलिस का कहना है कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या मंजू यादव को इस हत्या की योजना के बारे में कोई जानकारी थी.पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मंजू ने अपनी बेटी राधिका की टेनिस अकादमी को बंद करने के लिए भी दबाव डाला था, लेकिन राधिका ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया था.जिसके बाद से जांचकर्ताओं को यह समझने में मदद कर रहा है कि इस परिवार में तनाव का माहौल किस हद तक बढ़ चुका था.

दीपक यादव का कबूलनामा

दीपक यादव ने पुलिस के सामने अपने अपराध को स्वीकारते हुए कहा कि उसे अपनी बेटी के हर फैसले का समर्थन करने के कारण गांव वालों से ताने सुनने पड़ते थे. रिपोर्ट के अनुसार, गांव के लोग उसे 'गिरा हुआ बाप' तक कहकर अपमानित करते थे. इससे वह इतना गुस्से में था कि उसने राधिका से उसकी टेनिस अकादमी बंद करने के लिए कहा. लेकिन जब राधिका ने मना कर दिया, तो दीपक के मन में दो विकल्प थे या तो वह खुद आत्महत्या कर ले, या अपनी बेटी को मार डाले. उसने दूसरा विकल्प चुना और राधिका को उस दिन चार गोलियां मार दीं जब वह नाश्ता बना रही थी, जिससे उसकी तुरंत मृत्यु हो गई.

पुलिस रिमांड पर आरोपी

आरोपी दीपक यादव को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे दीपक से कई बिंदुओं पर पूछताछ करेंगे ताकि उसके कबूलनामे की पुष्टि की जा सके.गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने कहा, उन्होंने अभी तक कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है, न ही इस बात की पुष्टि की है कि उनकी पत्नी को इस योजना के बारे में पता था . लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें कुछ जानकारी रही तो जरूर ही होगी.

calender
12 July 2025, 12:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag