बोनस न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने खोला टोल गेट, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हजारों वाहन बिना टोल दिए निकले
Agra Lucknow Expressway Toll Protest: फतेहाबाद टोल पर दीवाली बोनस को लेकर नाराज कर्मचारियों ने गेट खोल दिए, जिससे कई वाहन बिना टोल चुकाए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से निकल गए.

Agra Lucknow Expressway Toll Protest: दीवाली बोनस को लेकर नाराज टोल कर्मियों के विरोध ने सोमवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ी अफरातफरी मचा दी. फतेहाबाद टोल प्लाजा पर सभी गेट खोल दिए गए, जिससे हजारों वाहन बिना टोल दिए निकल गए. जिससे टोल संचालन काफी प्रभावित हुआ और ट्रैफिक व्यवस्था में भारी गड़बड़ी आ गई. हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा.
विवाद की शुरुआत तब हुई जब टोल प्लाजा पर तैनात श्री साइन एंड डातार कंपनी के 21 कर्मचारियों ने मात्र ₹1100 का दीवाली बोनस मिलने पर नाराजगी जताई. कंपनी ने इस वर्ष मार्च में टोल का संचालन संभाला था, जिसके बाद से बोनस को लेकर असंतोष बना हुआ था. कर्मचारियों का कहना है कि हमने मेहनत की है पूरे साल, बोनस में सिर्फ ₹1100 देना सरासर अन्याय है.
कर्मचारियों फूटा गुस्सा
कम बोनस से नाराज कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से कार्य रोकने का निर्णय लिया और सभी टोल गेट खोल दिए, जिससे सभी वाहने बिना टोल टेक्स दिए निकल गए. जब हालात बिगड़ते गए, तो कंपनी ने अन्य टोल प्लाज़ा से स्टाफ बुलाकर संचालन बहाल करने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने उन्हें काम नहीं करने दिया. इससे विरोध और बढ गया.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाला मोर्चा
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल मौके पर पहुंचा और कर्मचारियों तथा कंपनी अधिकारियों के बीच बातचीत कराया. पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण वार्ता हुई और टोल कंपनी ने तत्काल समाधान के रूप में 10% वेतन वृद्धि का आश्वासन दिया.
कंपनी का पक्ष
श्री साइन एंड डातार कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने मार्च 2025 में टोल का प्रभार लिया था, इसलिए पूरे वर्ष का बोनस देना संभव नहीं था. हमने कर्मचारियों को उनके योगदान के आधार पर बोनस दिया है और भविष्य में सुविधाएं बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं.
घंटे की बाधा के बाद टोल संचालन बहाल
कंपनी के आश्वासन के बाद कर्मचारी काम पर लौट आए और लगभग दो घंटे बाधित रहा टोल संचालन फिर से सामान्य हुआ. इस बीच टोल प्रशासन ने बड़ी संख्या में बिना टेक्स वाहन पार होने से हुए नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है.


