score Card

लखनऊ में सीमेंट कारोबारी की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत, पीड़िता के परिवार ने दहेज हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

Lucknow Woman Death: लखनऊ में एक सीमेंट कारोबारी की पत्नी की मौत ने सनसनी मचा दी है. मृतका के परिवार ने दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाते हुए पति और ससुराल वालों पर हत्या का शक जताया है. मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Lucknow Woman Death: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक 25 वर्षीय महिला की रहस्यमयी हालात में मौत का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान दिल्ली की रहने वाली निकिता के रूप में हुई है, जिनकी शादी दिसंबर 2022 में कानपुर के सीमेंट व्यवसायी पार्थ महाना से हुई थी. महिला के परिजनों ने पति और ससुराल पक्ष पर ₹15 लाख दहेज की मांग, उत्पीड़न और हत्या का गंभीर आरोप लगाया है.

निकिता का शव 18 अक्टूबर को उनके लखनऊ स्थित घर से बरामद किया गया. परिवार का दावा है कि निकिता को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और उसे मारकर एक सुनियोजित साजिश के तहत मौत का रूप दिया गया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है.

 बहन ने बताया पूरा घटनाक्रम

निकिता की बहन मुस्कान के मुताबिक, 18 अक्टूबर को पार्थ और निकिता लखनऊ पहुंचे थे और एक पार्टी में गए हुए थे. उसी रात पार्थ ने मुस्कान को कॉल करके बताया कि उसका निकिता से झगड़ा हो गया है. मैंने जब वीडियो कॉल करने को कहा तो निकिता फर्श पर बेसुध पड़ी थी. मैंने पार्थ से बार-बार अस्पताल ले जाने के लिए बोली लेकिन उसने बहाने बनाए और मुझे गुमराह करता रहा. मुस्कान अगली सुबह निकिता की मां सुनीता ने पार्थ की चाची से संपर्क किया, तब उन्हें बेटी की मौत की सूचना मिली.

मुस्कान ने आगे बताया कि पार्थ का पहले लखनऊ में कारोबार था, जो बाद में बंद हो गया. इसके बाद वे लोग कानपुर में शिफ्ट हो गए थे. दिवाली के मौके पर वे कुछ दिन के लिए लखनऊ लौटे थे.

निकिता की मां सुनीता ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बेटी को मार दिया गया है. पार्थ और उसके घरवालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया. अब उसे मरने के बाद भी इंसाफ नहीं मिल रहा. सुनीता ने यह भी आरोप लगाया कि पार्थ के परिवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतीश महाना का उनपर हाथ है, जिसके चलते पुलिस कार्रवाई में ढिलाई बरती जा रही है.

पार्थ पर लगे आरोप

पीड़ित परिवार ने पार्थ पर नशे की लत और निकिता के साथ लगातार घरेलू हिंसा करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता के परिवार की तहरीर के आधार पर दहेज हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

calender
21 October 2025, 10:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag