score Card

दम-दम मस्त है... ड्यूटी रूम में डॉक्टर ने मंगेतर के साथ ऐसा क्या कर दिया, जिसके बाद जांच शुरू हो गई

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त डॉ. अफकार सिद्दीकी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह ड्यूटी रूम के अंदर अपनी मंगेतर के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त डॉ. अफकार सिद्दीकी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह ड्यूटी रूम के अंदर अपनी मंगेतर के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में डॉ. अफकार बनियान और लोअर पहनकर मस्ती में थिरक रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनकी सगाई की खुशी में अस्पताल परिसर में ही रिकॉर्ड किया गया था.

ड्यूटी रूम में डॉ. ने मंगेतर के साथ किया डांस

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैलने लगा, स्वास्थ्य विभाग में हलचल शुरू हो गई. मामला संज्ञान में आते ही शामली के मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) ने डॉक्टर को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है कि अस्पताल के सरकारी कमरे में इस तरह का निजी वीडियो कैसे बनाया गया? सूत्रों के मुताबिक, विवाद बढ़ने के बाद अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर अफकार से सरकारी आवास भी खाली कराया गया है, जो उन्हें अस्पताल परिसर में रहने के लिए दिया गया था. अधिकारियों का कहना है कि सरकारी ड्यूटी रूम का निजी गतिविधियों के लिए उपयोग करना सेवा नियमों का गंभीर उल्लंघन माना जाता है.

विभागीय स्तर पर जांच शुरू 

इसी बीच विभागीय स्तर पर जांच भी शुरू कर दी गई है. जिम्मेदार अधिकारी पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजेंगे. इसी रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी, यह तय होगा. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग इसे अनुशासनहीनता बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे अनावश्यक रूप से बड़ा मुद्दा बनाए जाने की बात भी कह रहे हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग इस मामले को काफी गंभीरता से ले रहा है.

 फिल्म 'बैंड बाजा बारात' के गाने पर किया डांस

वायरल वीडियो में डॉ. अफकार अपनी मंगेतर के साथ फिल्म 'बैंड बाजा बारात' के लोकप्रिय गाने 'दम-दम मस्त है' पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ही अपनी खुशी में पूरी तरह डूबे दिखाई दे रहे हैं, लेकिन यह निजी खुशी अब एक आधिकारिक जांच का रूप ले चुकी है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि डॉ. से जवाब मिलने और जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि उनके खिलाफ क्या कदम उठाए जाएंगे.

लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग इस घटना को लेकर सतर्क है और लोग सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर लगातार अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि डॉ. अफकार सिद्दीकी के खिलाफ अंतिम कार्रवाई कब और क्या होती है.

calender
21 November 2025, 03:23 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag