दिल्ली में डबल मर्डर: घर के अंदर मिली मां-बेटे की लाश, इलाके में सनसनी
दिल्ली के लाजपत नगर में एक महिला और उसके 14 वर्षीय बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बुधवार सुबह दोनों के शव घर के अंदर मिले. महिला का शव बेडरूम में और बेटे का शव बाथरूम में खून से लथपथ पड़ा था. घर का दरवाजा बाहर से बंद था.

दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली दोहरे हत्याकांड की घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. एक 42 वर्षीय महिला और उसके 14 वर्षीय बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बुधवार सुबह जब लोगों को इस वारदात की खबर लगी, तो पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
मृतकों की पहचान रुचिका और उनके बेटे कृष के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, दोनों की हत्या मंगलवार देर रात की गई. बुधवार की सुबह जब रुचिका के पति घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद है. उन्होंने दरवाजा कई बार खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. शक होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
दिल्ली के लाजपत नगर में मां-बेटे की नृशंस हत्या
पुलिस मौके पर पहुंची और जबरन दरवाजा तोड़ा गया. अंदर जो नजारा था, उसने पुलिस और पड़ोसियों को भी स्तब्ध कर दिया. रुचिका का शव बेडरूम में पड़ा था, जबकि उसका बेटा कृष बाथरूम में खून से लथपथ मिला. दोनों की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई थी और शवों की स्थिति से साफ था कि यह हत्या बेहद बेरहमी से की गई.
नौकर पर गहराया शक, घटना के बाद से लापता
पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि घर का नौकर घटना के बाद से गायब है. यही वजह है कि पुलिस को शक है कि हत्या में उसी का हाथ हो सकता है. पुलिस का मानना है कि यह एक सुनियोजित साजिश के तहत किया गया अपराध है. घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर फरार नौकर की तलाश तेज़ कर दी है.
इलाके में दहशत, लोगों ने जताई चिंता
इस खौफनाक वारदात के बाद से इलाके में डर और चिंता का माहौल है. लोग इस बात से स्तब्ध हैं कि दिन के उजाले में एक सुरक्षित समझे जाने वाले इलाके में, किसी के घर के अंदर इस तरह की नृशंस हत्या को अंजाम दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं परिवार और पड़ोसियों का कहना है कि रुचिका और कृष किसी से कोई विवाद नहीं रखते थे, जिससे यह और भी चौंकाने वाली वारदात बन जाती है.


