score Card

दीपिका पादुकोण ने रचा इतिहास, हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में शामिल होने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस

दीपिका पादुकोण एमिली ब्लंट,टिमोथी चालमेट, रामी मामले, रेचल मैकएडम्स, स्टेनली टुकी,डेमी मूर और कई अन्य लोगों के साथ मोशन पिक्चर्स के लिस्ट में 2026 में हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में स्टार बनने वाली हली भारतीय एक्ट्रेस बनी है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Hollywood Walk of Fame: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर भारत का नाम विश्व पटल पर ऊंचा की हैं हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम 2026 में शामिल होने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई हैं, जो भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. इस सम्मान के साथ, दीपिका ने न केवल अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया, बल्कि वैश्विक मंच पर भारतीय प्रतिनिधित्व को और मजबूत किया है. यह उपलब्धि दीपिका के करियर का एक और सुनहरा अध्याय है. जिन्होंने अपनी मेहनत, समर्पण और बेमिसाल एक्टिंग से दुनियाभर में प्रशंसा बटोरी रही, हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में उनका नाम भारतीय सिनेमा के प्रशंसकों और देश के लिए गर्व का पल है. 

हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम

हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम मनोरंजन के क्षेत्र में एक्सीलेंट प्रदर्शन देने वाले कलाकारों को सम्मानित करने का एक प्रतिष्ठित मंच है. इसमें शामिल होना हर एकटर-एकटरेस का सपना होता है, और दीपिका पादुकोण ने इस सपने को साकार कर दिखाया है. 2026 में उनका नाम इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल किया जाएगा, जिसके साथ वह मर्लिन मुनरो, टॉम हैंक्स और ओपरा विन्फ्रे जैसे दिग्गजों की श्रेणी में शामिल हो जाएंगी.

दीपिका की बॉलीवुड से हॉलीवुड तक यात्रा

दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में 'ओम शांति ओम' से की थी, और जिसके बाद से उन्होंने 'पद्मावत', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पीकू' जैसी फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता. उनकी हॉलीवुड यात्रा 2017 में 'xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' से शुरू हुई, जिसने उन्हें वैश्विक पहचान दिलाई. दीपिका ने कहा, "यह सम्मान मेरे लिए और मेरे देश के लिए बहुत मायने रखता है. मैं इसे अपने प्रशंसकों और उन सभी को समर्पित करती हूँ, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया."

भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल

दीपिका का यह सम्मान भारतीय सिनेमा के लिए सुनहरा पल है. हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में उनका नाम शामिल होने से न केवल उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाया जा रहा है. बल्कि यह भी दर्शाता है कि भारतीय कलाकार अब वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत पहचान  बना रहे हैं. यह उपलब्धि नई जनरेशन के कलाकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी.

calender
03 July 2025, 09:53 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag