score Card

4 की मौत, कई लापता... 65 लोगों को लेकर बाली के रास्ते में डूबी फेरी, सर्च ऑपरेशन जारी

इंडोनेशिया के बाली के पास एक बड़ा नाव हादसा हुआ. यहां 65 लोगों को ले जा रही एक फेरी समुद्र में डूब गई. इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग लापता हैं. बचाव कार्य तेजी से जारी है. रेस्क्यू टीम ने 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bali Ferry Sinks: इंडोनेशिया के बाली द्वीप के पास बुधवार रात एक बड़ा समुद्री हादसा हुआ. 65 लोगों को ले जा रही एक फेरी समुद्र में डूब गई. इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 43 लोग लापता बताए जा रहे हैं. खराब मौसम और ऊंची लहरों के बीच बचाव कार्य जारी है.

केएमपी तुनु प्रतामा जया नामक यह फेरी बुधवार देर रात पूर्वी जावा के केतापांग बंदरगाह से रवाना हुई थी और बाली के गिलीमनुक बंदरगाह की ओर जा रही थी. मात्र 30 मिनट के भीतर यह फेरी डूब गई, जिसके बाद राष्ट्रीय खोज और बचाव एजेंसी ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

फेरी में कुल 65 लोग थे सवार

राष्ट्रीय खोज और बचाव एजेंसी के अनुसार, यह फेरी कुल 65 लोगों को लेकर जा रही थी, जिनमें 53 यात्री और 12 क्रू सदस्य शामिल थे. इसके अलावा फेरी में 22 वाहन भी थे, जिनमें 14 ट्रक भी शामिल थे.

अब तक चार शव बरामद

बानयूवांगी के पुलिस प्रमुख रामा समतमा पुत्रा ने समाचार एजेंसी को बताया कि अब तक चार शव बरामद किए गए हैं, जबकि 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. कई लोग घंटों तक समुद्र में बहते रहे, जिससे वे बेहोश हो गए थे.

नौ नौकाएं कर रहीं तलाश

बचाव एजेंसी ने बताया कि बुधवार रात से ही नौ नौकाओं की मदद से तलाश अभियान चलाया जा रहा है. इसमें दो टगबोट और दो इंफ्लेटेबल बोट्स भी शामिल हैं. रातभर अंधेरे में और 2 मीटर (6.5 फीट) ऊंची लहरों के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा.

calender
03 July 2025, 09:26 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag