4 की मौत, कई लापता... 65 लोगों को लेकर बाली के रास्ते में डूबी फेरी, सर्च ऑपरेशन जारी
इंडोनेशिया के बाली के पास एक बड़ा नाव हादसा हुआ. यहां 65 लोगों को ले जा रही एक फेरी समुद्र में डूब गई. इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग लापता हैं. बचाव कार्य तेजी से जारी है. रेस्क्यू टीम ने 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है.

Bali Ferry Sinks: इंडोनेशिया के बाली द्वीप के पास बुधवार रात एक बड़ा समुद्री हादसा हुआ. 65 लोगों को ले जा रही एक फेरी समुद्र में डूब गई. इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 43 लोग लापता बताए जा रहे हैं. खराब मौसम और ऊंची लहरों के बीच बचाव कार्य जारी है.
केएमपी तुनु प्रतामा जया नामक यह फेरी बुधवार देर रात पूर्वी जावा के केतापांग बंदरगाह से रवाना हुई थी और बाली के गिलीमनुक बंदरगाह की ओर जा रही थी. मात्र 30 मिनट के भीतर यह फेरी डूब गई, जिसके बाद राष्ट्रीय खोज और बचाव एजेंसी ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
BREAKING: Rescue teams have been deployed after a ferry carrying 65 people reportedly sank in the Bali Strait shortly after departing from Ketapang Port in East Java, local media reported.
pic.twitter.com/nxIm8Z01ut— AZ Intel (@AZ_Intel_) July 2, 2025
फेरी में कुल 65 लोग थे सवार
राष्ट्रीय खोज और बचाव एजेंसी के अनुसार, यह फेरी कुल 65 लोगों को लेकर जा रही थी, जिनमें 53 यात्री और 12 क्रू सदस्य शामिल थे. इसके अलावा फेरी में 22 वाहन भी थे, जिनमें 14 ट्रक भी शामिल थे.
अब तक चार शव बरामद
बानयूवांगी के पुलिस प्रमुख रामा समतमा पुत्रा ने समाचार एजेंसी को बताया कि अब तक चार शव बरामद किए गए हैं, जबकि 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. कई लोग घंटों तक समुद्र में बहते रहे, जिससे वे बेहोश हो गए थे.
नौ नौकाएं कर रहीं तलाश
बचाव एजेंसी ने बताया कि बुधवार रात से ही नौ नौकाओं की मदद से तलाश अभियान चलाया जा रहा है. इसमें दो टगबोट और दो इंफ्लेटेबल बोट्स भी शामिल हैं. रातभर अंधेरे में और 2 मीटर (6.5 फीट) ऊंची लहरों के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा.


