बेंगलुरु भगदड़ हादसा: मृतकों के परिवारों को मिलेगा ₹25 लाख का मुआवजा, सिद्धारमैया सरकार का बड़ा ऐलान
4 जून को IPL 18 विजेता RCB के सम्मान समारोह के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 56 अन्य घायल हो गए. इसमें मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की राशि बढ़ा दी गई है.

कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए भीषण भगदड़ हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए मुआवजा राशि बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कार्यालय ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि मृतकों के परिजनों को अब ₹25 लाख की सहायता दी जाएगी, जबकि पहले यह राशि ₹10 लाख तय की गई थी.
स्टेडियम के बाहर भीड़ बेकाबू
यह हादसा 4 जून को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें संस्करण की विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सम्मान समारोह के दौरान हुआ था. आयोजन स्थल स्टेडियम के बाहर भीड़ बेकाबू हो गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 56 अन्य घायल हुए. कार्यक्रम केवल वैध पासधारकों के लिए आयोजित किया गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर फैली भ्रामक जानकारी के कारण हजारों लोग बिना पास के वहां पहुंच गए. अनुमान है कि करीब दो से तीन लाख लोग समारोह में शामिल होने आए थे.
विशेष राहत कोष की घोषणा
हादसे के बाद आलोचनाओं का सामना कर रही टीम RCB ने भी मानवीय पहल दिखाते हुए मृतकों के परिवारों को ₹10 लाख की सहायता और घायलों के लिए एक विशेष राहत कोष की घोषणा की. पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में आयोजक डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) और RCB पर सुरक्षा में लापरवाही और भीड़ नियंत्रण में असफल रहने के आरोप लगाए गए हैं.
इस बीच, कर्नाटक हाईकोर्ट ने आयोजकों पर तुरंत कोई सख्त कार्रवाई न करने का निर्देश दिया है. हालांकि, नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए KSCA के सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष ई. जयराम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सरकार और प्रशासन ने हादसे की जांच तेज़ कर दी है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए भीड़ नियंत्रण व्यवस्था को मजबूत करने की बात कही है.


