'पार्क ले जा रहा हूं', ये कहकर ट्रेन के आगे बच्चों के साथ कूदा पिता, फिर... बल्लभगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना

बल्लभगढ़ में एक युवक ने अपने चार बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, सभी की मौके पर मौत हो गई. आत्महत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं, पुलिस जांच में जुटी है.

हरियाणा के बल्लभगढ़ से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. सोमवार दोपहर एक युवक ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. ये हृदय विदारक घटना गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस के सामने हुई, जिसमें सभी की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक की पहचान बल्लभगढ़ के अज्जी कॉलोनी निवासी मनोज के रूप में हुई है. वो अपने बच्चों को पार्क में घुमाने के बहाने घर से निकला था, लेकिन उसके इरादे कुछ और ही थे. आत्महत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बच्चों के साथ किया सुसाइड

मृतक की पत्नी प्रीति ने बताया कि मनोज सोमवार दोपहर करीब एक बजे चारों बच्चों- पवन, कारू, मुरली और छोटू को लेकर घर से निकला था. उसने मुझसे कहा कि वो बच्चों को पार्क में घुमा कर लाएगा. लेकिन पार्क ले जाने के बजाय वो बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक फ्लाईओवर के नीचे पहुंच गया.

गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस के सामने कूदकर दी जान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही अमृतसर से दिल्ली की ओर जा रही गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस पास आई, मनोज अपने चारों बच्चों को लेकर अचानक ट्रैक पर आ गया. ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला. सभी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

मूलरूप से बिहार के रहने वाला था परिवार

मृतक मनोज मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के बर्राया गांव का निवासी था. वो हाल ही में अपने परिवार के साथ गांव से बल्लभगढ़ आया था. पत्नी प्रीति ने बताया कि हमारा आपस में कोई झगड़ा नहीं हुआ था, ना ही उसने किसी बात को लेकर चिंता जाहिर की थी. ये सुनकर पड़ोसियों और रिश्तेदारों में भी स्तब्धता है.

आत्महत्या के कारणों पर सस्पेंस

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मनोज के मानसिक हालात, पारिवारिक तनाव या आर्थिक स्थिति की पड़ताल की जा रही है. घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है और लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

calender
10 June 2025, 06:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag