रेलवे स्टेशन के पास 20 फीट ऊंचे तारों पर लटका मिला भ्रूण, इलाके में हड़कंप
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सहजनवा रेलवे स्टेशन के पास 20 फीट ऊंचे बिजली के तारों पर एक मानव भ्रूण लटका हुआ मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सहजनवां कस्बे में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब रेलवे स्टेशन के पास 20 फीट ऊंचे बिजली के तारों पर एक मानव भ्रूण झूलता हुआ देखा गया. घटना सहजनवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 के पीछे स्थित केशवपुर विद्युत उपकेंद्र के पास की है. स्थानीय लोगों की नजर जब हवा में झूलते भ्रूण पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डंडे की मदद से भ्रूण को तारों से उतारकर अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. शुरुआती अनुमान है कि भ्रूण को किसी ऊंची जगह जैसे मकान या दुकान की छत से फेंका गया है, जिससे वह बिजली के तारों में फंस गया.
वार्ड नंबर 7 में तारों पर मिला भ्रूण
यह चौंकाने वाली घटना गोरखपुर के सहजनवां कस्बे के वार्ड नंबर 7 की है, जहां शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने 4 से 5 महीने का भ्रूण बिजली के तारों में उलझा हुआ देखा. भ्रूण करीब 20 फीट की ऊंचाई पर तारों में फंसा हुआ हवा में झूल रहा था. इस नजारे को देख कर लोगों के होश उड़ गए. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लिया
मौके पर पहुंची सहजनवा पुलिस ने डंडे की मदद से भ्रूण को नीचे गिराया और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह भ्रूण करीब 4 से 5 महीने का प्रतीत हो रहा है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस को शक है कि किसी ने अबॉर्शन के बाद भ्रूण को चोरी-छुपे फेंक दिया है. इलाके में मेडिकल से जुड़ी कोई गतिविधि न होने के कारण माना जा रहा है कि भ्रूण को बाहर से लाकर यहां फेंका गया है. संभावना यह भी जताई जा रही है कि किसी ने घर में गर्भपात कर भ्रूण को मकान या दुकान की छत से फेंका होगा, जिससे वह तारों में जाकर फंस गया.
एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया, "शुक्रवार को सुबह भ्रूण की सूचना मिली थी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एक टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिससे आरोपी की पहचान की जा सके. अस्पताल या घर से लाकर भ्रूण को फेंकने की आशंका है. पास के घरों में भी पूछताछ की जा रही है."
घटनास्थल के पास है एक अस्पताल
पुलिस ने जानकारी दी है कि घटना स्थल से 500 मीटर के दायरे में एक अस्पताल भी मौजूद है, जिसकी भी जांच की जा रही है. साथ ही 20 फीट की ऊंचाई तक भ्रूण को फेंकने की संभावना को देखते हुए पुलिस आसपास की इमारतों और मकानों की छतों की भी जांच कर रही है.


