score Card

200 रुपए की वसूली के मामले में फंसे तेजस्वी यादव, माई बहन मान योजना को लेकर FIR दर्ज

बिहार की सियासत में नया बवाल खड़ा हो गया है. दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाने में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, आरजेडी सांसद संजय यादव और महागठबंधन के दो अन्य नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि इन्होंने माई बहन मान योजना में नाम दर्ज कराने के नाम पर महिलाओं से 200 रुपए वसूले थे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Tejashwi Yadav: बिहार की राजनीति में एक बार फिर बवाल खड़ा हो गया है. राज्य में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव पर महिलाओं से रुपये वसूलने का गंभीर आरोप लगा है. दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाने में इस मामले में तेजस्वी यादव, राजद सांसद संजय यादव और महागठबंधन के दो अन्य नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

यह शिकायत एक महिला गुड़िया देवी द्वारा दर्ज कराई गई है.  तेजस्वी यादव, संजय यादव और दो अन्य नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने माई बहन मान योजना के नाम पर महिलाओं से 200 रुपए लिए गए, ताकि उन्हें इस योजना में शामिल किया जा सके. पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए जांच शुरू कर दी है.

योजना के नाम पर वसूली का आरोप

एफआईआर में कहा गया है कि आरोपी नेताओं ने महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने के बहाने से उनसे 200 रुपए लिए. इस पर सिंहवाड़ा थाने के एसएचओ ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है.

तेजस्वी यादव की घोषणा

गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में तेजस्वी यादव ने माई बहन मान योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत उन्होंने वादा किया था कि राज्य में सरकार बनने के एक महीने के भीतर गरीब और वंचित तबके की महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने ₹2,500 की आर्थिक सहायता सीधे भेजी जाएगी.

तेजस्वी यादव ने उस समय कहा था, "मैं मिथिला के दरभंगा से माई बहन मान योजना की घोषणा कर रहा हूं. हमारी सरकार बनने के एक महीने के भीतर गरीब महिलाओं और वंचित वर्ग की महिलाओं के खाते में हर महीने 2,500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे."

पहले भी दर्ज हो चुकी हैं एफआईआर

यह पहला मौका नहीं है जब तेजस्वी यादव विवादों में घिरे हों. अगस्त 2025 में भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया पोस्ट में वोट चोर कहकर संबोधित किया था. शाहजहांपुर में बीजेपी की नगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी.

उन पर उस समय भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(2) (अफवाह फैलाने) और 197(1)A (छवि का उपयोग कर आरोप लगाने) के तहत केस दर्ज किया गया था.

राहुल गांधी और तेजस्वी पर बीजेपी का हमला

हाल ही में दरभंगा में आयोजित महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार रैली’ के दौरान पीएम मोदी की मां को लेकर की गई टिप्पणी पर भी बीजेपी ने कांग्रेस और राजद पर हमला बोला था. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने सफाई देते हुए कहा था कि उस वक्त न तो राहुल गांधी और न ही तेजस्वी यादव मंच पर मौजूद थे.

calender
16 September 2025, 08:05 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag