score Card

चार्ली की याद में सबसे बड़ी श्रद्धांजलि क्या होगी? जे.डी. वेंस ने किया क्लियर

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने दिवंगत मित्र चार्ली किर्क को याद करते हुए कहा कि उन्हें सम्मान देने का तरीका बेहतर पति और पिता बनना है. उन्होंने राजनीतिक हिंसा का जश्न मनाने वालों की कड़ी निंदा की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

J.D. Vance on Charlie Kirk: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने सोमवार को अपने दिवंगत मित्र और रूढ़िवादी कार्यकर्ता चार्ली किर्क को याद करते हुए कहा कि उन्हें श्रद्धांजलि देने का सबसे अच्छा तरीका है एक बेहतर पति और पिता बनने का प्रयास करना. उन्होंने यह बातें द चार्ली किर्क शो की मेजबानी करते हुए कहीं, जो आइजनहावर कार्यकारी कार्यालय भवन से प्रसारित हुआ और व्हाइट हाउस प्रेस ब्रीफिंग रूम में सीधा दिखाया गया.

वेंस ने कहा कि वह किसी ऐसे व्यक्ति की जगह ले रहे हैं जिसकी जगह कोई नहीं ले सकता, लेकिन पूरी कोशिश करूंगा. गौरतलब है कि 31 वर्षीय किर्क की यूटा वैली विश्वविद्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वेंस पिछले हफ्ते एयर फ़ोर्स टू से उनका शव एरिज़ोना लेकर गए थे.

वेंस और चार्ली के बीच गहरी मित्रता 

दोनों के बीच गहरी मित्रता रही थी. किर्क ने डोनाल्ड ट्रंप से वेंस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की सिफारिश की थी. कार्यक्रम के दौरान वेंस ने किर्क की पत्नी एरिका के साथ बिताए पलों को याद किया. एरिका ने उन्हें बताया कि उनके पति ने कभी उन पर आवाज़ ऊंची नहीं की और हमेशा सम्मानपूर्वक पेश आए. वेंस ने कहा कि उस पल मुझे लगा कि मुझे एक बेहतर इंसान, पति और पिता बनना होगा. इसी से मैं अपने दोस्त का सम्मान करूंगा.

शो में वेंस ने किर्क की मौत पर खुशी मनाने वालों की कड़ी निंदा की. उन्होंने अति-वामपंथी पागलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनका परिवार भी इस नफरत का शिकार हुआ. वेंस ने डिज़्नीलैंड की एक घटना का ज़िक्र किया, जब कुछ लोगों ने उनके बच्चों पर अपमानजनक बातें कहीं. उन्होंने कहा कि यह महिलाएं हिंसक नहीं होंगी, लेकिन उनका आचरण पूरी तरह असामान्य और अमानवीय है.

देश का आनंदित योद्धा बताया

वेंस ने किर्क को देश का आनंदित योद्धा बताया और जनता से राजनीतिक हिंसा को नकारने की अपील की. उन्होंने कहा कि जो लोग इस हत्या का जश्न मना रहे हैं, उन्हें सार्वजनिक तौर पर सामने लाएं. हम राजनीतिक हिंसा में विश्वास नहीं करते, बल्कि शिष्टाचार में विश्वास करते हैं.

अति-वामपंथियों पर हमला बोलते हुए वेंस ने दावा किया कि ट्रंप प्रशासन उन ताक़तों को रोकेगा जो केवल वैचारिक मतभेद की वजह से अमेरिकियों को निशाना बनाते हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि हिंसा और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली संस्थाओं को खत्म करना ज़रूरी है.

क्या होगी चार्ली की सबसे बड़ी श्रद्धांजलि? 

वेंस ने अंत में कहा कि अमेरिका को एकजुट होना होगा, लेकिन असली एकता केवल तब आएगी जब हम सच्चाई को स्वीकार करेंगे. यही चार्ली की याद में सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी.

calender
16 September 2025, 07:46 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag