score Card

नासिक के स्कूल में बम की धमकी, पुलिस और बम स्क्वॉड ने की तलाशी

नासिक के कैम्ब्रिज हाई स्कूल में मंगलवार तड़के बम की धमकी का मेल मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस और बम स्क्वॉड ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कूल की तलाशी ली. हालांकि जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. पुलिस जांच में पाया गया कि यह ईमेल एक फर्जी ईमेल आईडी से भेजा गया था.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Nashik Bomb Threat: नासिक के कैम्ब्रिज हाई स्कूल में मंगलवार तड़के बम की अफवाह से हड़कंप मच गया. यह धमकी नासिक के इंदिरानगर पुलिस थाने को एक ईमेल के जरिए भेजी गई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और बम स्क्वॉड को मौके पर बुलाया.

पुलिस जांच में पाया गया कि यह ईमेल एक फर्जी ईमेल आईडी से भेजा गया था. धमकी में दावा किया गया था कि स्कूल के बाथरूम में बम लगाया गया है. हालांकि, पूरी तलाशी के बाद कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और पुलिस ने इसे महज़ अफवाह करार दिया.

फर्जी ईमेल से भेजी गई धमकी

पुलिस के मुताबिक, 16 सितंबर की तड़के करीब 2:45 बजे यह मेल इंदिरानगर पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ. इसमें लिखा था कि नासिक कैम्ब्रिज हाई स्कूल के बाथरूम में बम लगाया गया है. मेल की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तुरंत स्कूल प्रशासन को सूचित किया गया.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

इंस्पेक्टर त्रुप्ती सोनवणे ने बताया, "इंदिरानगर पुलिस स्टेशन को एक ईमेल मिला जिसमें दावा किया गया कि नासिक कैम्ब्रिज हाई स्कूल के बाथरूम में बम लगाया गया है. स्कूल प्रशासन को सूचना मिलते ही हमने मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत बम स्क्वॉड को बुलाकर कार्रवाई की."

बम स्क्वॉड की जांच में नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान

बम स्क्वॉड ने स्कूल परिसर की गहन तलाशी ली. हालांकि, इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई. इंस्पेक्टर सोनवणे ने आगे कहा, "हम पुष्टि कर सकते हैं कि इस समय स्कूल में किसी तरह का खतरा नहीं है."

फिलहाल स्कूल को खतरे से बाहर बताया गया है और कक्षाएं सामान्य रूप से जारी हैं. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि अब तक कोई और धमकी सामने नहीं आई है.

साइबर पुलिस करेगी जांच

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर पुलिस स्टेशन को जांच सौंप दी है ताकि ईमेल भेजने वाले की पहचान की जा सके. प्रारंभिक जांच में यह मामला झूठी धमकी प्रतीत हो रहा है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किसने यह डर फैलाने की कोशिश की.

calender
16 September 2025, 07:41 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag