अहमदाबाद अपार्टमेंट में लगी आग, 18 लोगों को बचाया गया, बड़ा हादसा टला
अहमदाबाद में आज एक रिहायशी अपार्टमेंट में आग लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने 18 लोगों को अपार्टमेंट से बाहर निकाल लिया.

गुजरात के अहमदाबाद शहर में शुक्रवार को एक रिहायशी अपार्टमेंट में आग लगने की घटना से अफरातफरी मच गई. यह घटना शहर के खोखरा इलाके स्थित परिष्कार-1 फ्लैट की चौथी मंजिल पर घटी, जहां दोपहर करीब 4 बजे अचानक आग भड़क उठी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कम से कम सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.
हवा में लटका बच्चा
घटना के समय बिल्डिंग से घना काला धुआं निकल रहा था. चौथी मंजिल पर फंसे कई लोग घबराए हुए थे. वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि दो महिलाएं, एक बच्ची और एक छोटा बच्चा सीढ़ियों के पास फंसे थे. बच्चा हवा में लटका हुआ था, जिसे एक महिला ने मजबूती से थामा हुआ था और मदद का इंतजार कर रही थी.
अहमदाबाद के इस अपार्टमेंट में आग लगी है. लोग कैसे भी अपनों की जान बचा रहे है. देखिए ये लोग कैसे अपने कलेजे के टुकड़े को नीचे फेंक रहे हैं. pic.twitter.com/lcDNSScj5A
— Priya singh (@priyarajputlive) April 11, 2025
हालात की गंभीरता को देखते हुए बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से दो लोगों ने साहसिक कदम उठाते हुए बच्चे को सुरक्षित नीचे पहुंचाया. इसके बाद एक लड़की को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया. दमकल विभाग की टीम ने करीब 18 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया.
आग पर पाया गया काबू
दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और किसी के घायल होने की खबर नहीं है. राहत की बात यह रही कि आग तेजी से फैलने से पहले ही सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हालांकि, प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी.


