score Card

अहमदाबाद अपार्टमेंट में लगी आग, 18 लोगों को बचाया गया, बड़ा हादसा टला

अहमदाबाद में आज एक रिहायशी अपार्टमेंट में आग लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने 18 लोगों को अपार्टमेंट से बाहर निकाल लिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

गुजरात के अहमदाबाद शहर में शुक्रवार को एक रिहायशी अपार्टमेंट में आग लगने की घटना से अफरातफरी मच गई. यह घटना शहर के खोखरा इलाके स्थित परिष्कार-1 फ्लैट की चौथी मंजिल पर घटी, जहां दोपहर करीब 4 बजे अचानक आग भड़क उठी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कम से कम सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.

हवा में लटका बच्चा

घटना के समय बिल्डिंग से घना काला धुआं निकल रहा था. चौथी मंजिल पर फंसे कई लोग घबराए हुए थे. वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि दो महिलाएं, एक बच्ची और एक छोटा बच्चा सीढ़ियों के पास फंसे थे. बच्चा हवा में लटका हुआ था, जिसे एक महिला ने मजबूती से थामा हुआ था और मदद का इंतजार कर रही थी.

हालात की गंभीरता को देखते हुए बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से दो लोगों ने साहसिक कदम उठाते हुए बच्चे को सुरक्षित नीचे पहुंचाया. इसके बाद एक लड़की को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया. दमकल विभाग की टीम ने करीब 18 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया.

आग पर पाया गया काबू

दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और किसी के घायल होने की खबर नहीं है. राहत की बात यह रही कि आग तेजी से फैलने से पहले ही सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हालांकि, प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी.

calender
11 April 2025, 09:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag