दिल्ली की क्लस्टर बस में लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौजूद

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक यात्रियों से भरी क्लस्टर बस में आग लगने की घटना सामने आई जिसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया।

Janbhawana Times

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक यात्रियों से भरी क्लस्टर बस में आग लगने की घटना सामने आई जिसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया।

बता दें कि मंगलवार की सुबह बस सड़क पर चलते चलते अचानक आग का गोला बन गई। बताया जा रहा है कि आग गुरु रविदास मार्ग पर लगी है। साथ ही ये बस रुट 243 की बताई जा रही है। वहीं आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस बीच राहत की खबर ये हैं कि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

बस में आग लगते ही यात्रियों में जल्दी बाहर निकलने की होड़ मच गई। लोग न सिर्फ दरवाजे से बल्कि खिड़कियों से बाहर छलांग लगाने लगे। ऐसे में राहत की बात ये रही कि सभी सुरक्षित बाहर निकल गए जिसके बाद बस धूं-धूं कर जल उठी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि आग किस वजह से लगी अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नही हुई है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag