राज ठाकरे को ललकारना पड़ा भारी, सुशील केडिया के ऑफिस में पत्थरबाजी, 5 लोग हिरासत में

मुंबई के वर्ली इलाके में निवेशक सुशील केडिया के मुंबई स्थित ऑफिस में शनिवार को तोड़फोड़ की गई. यह घटना मराठी भाषा को लेकर एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे पर की गई उनकी सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हुई. पुलिस ने मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Sushil Kedia Marathi Row: मुंबई के वर्ली इलाके में शनिवार को मराठी भाषा विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब कुछ अज्ञात लोगों ने निवेशक सुशील केडिया के ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ की. यह घटना केडिया द्वारा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ मराठी भाषा को लेकर की गई एक टिप्पणी के बाद सामने आई. पुलिस ने मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है.

बताया जा रहा है कि हमलावर सुबह के समय सुशील केडिया के कार्यालय पहुंचे और पत्थरबाज़ी की. इस दौरान उन्होंने 'मराठी' और राज ठाकरे के समर्थन में नारेबाज़ी भी की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रण में लिया और हमले में शामिल पांच लोगों को तुरंत हिरासत में ले लिया.

सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुआ विवाद

दरअसल, सुशील केडिया ने पहले एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में राज ठाकरे को खुली चुनौती दी थी और मराठी भाषा सीखने से इनकार किया था. उन्होंने लिखा, "मैं 30 साल मुंबई में रहने के बाद भी मराठी ठीक से नहीं जानता, और आपकी बदतमीजी के चलते मैंने यह संकल्प लिया है कि जब तक आप जैसे लोग मराठी मानुष का नाटक करते रहेंगे, तब तक मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मराठी नहीं सीखूंगा. क्या करना है बोल?" यह बयान वायरल होने के बाद MNS समर्थकों में भारी नाराजगी देखी गई, जिसके बाद उनके ऑफिस पर हमला हुआ.

मानसिक दबाव में दिया बयान: सुशील केडिया

हमले के कुछ घंटों बाद सुशील केडिया ने एक्स पर एक वीडियो जारी कर अपने बयान पर खेद जताया. उन्होंने कहा कि यह पोस्ट उन्होंने मानसिक दबाव और तनाव की स्थिति में की थी, और अब इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. उन्होंने वीडियो में कहा, "मेरी ट्वीट गलत मानसिक अवस्था में, तनाव और दबाव के चलते हुई और अब इसे उन लोगों के हित में मोड़ा जा रहा है जो इस विवाद से लाभ उठाना चाहते हैं."

राज ठाकरे की तारीफ, पुराने बयान वापस लिए

केडिया ने अपने बयान में आगे कहा कि वे हमेशा से राज ठाकरे के प्रशंसक रहे हैं और उन्हें उनके विचारों और मुद्दों की मजबूती के लिए सराहते हैं. उन्होंने कहा, "मैं राज ठाकरे जी के उठाए गए मुद्दों की गंभीरता और उनकी मजबूती के लिए हमेशा प्रशंसा करता रहा हूं. मैं उनका एक सच्चा अनुयायी रहा हूं, लेकिन हमारे ही लोगों के बीच आपसी टकराव के चलते मैंने ज़्यादा प्रतिक्रिया दे दी."

केडिया का शुरुआती बयान ठाणे के भायंदर इलाके में घटी एक घटना के संदर्भ में आया था, जहां MNS स्कार्फ पहने कुछ लोगों ने एक ठेले वाले को सिर्फ इसलिए पीट दिया था क्योंकि वह मराठी नहीं बोल पा रहा था.

calender
05 July 2025, 04:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag