साउथ दिल्ली में दर्दनाक हादसा, कमरे में बेहोश मिले चार लोग, दम घुटने से तीन की मौत

दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक घर के कमरे में चार एसी मैकेनिक बेहोशी की हालत में मिले. इनमें से तीन की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई, जबकि एक युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. शुरुआती जांच में गैस रिसाव को हादसे की वजह माना जा रहा है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दक्षिणी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया. एक कमरे में चार एसी मैकेनिक बेहोशी की हालत में पाए गए, जिनमें से तीन की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि चौथे की हालत गंभीर बनी हुई है. शुरुआती जांच में गैस रिसाव को हादसे की वजह माना जा रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा.

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, कमरे में किसी प्रकार की हिंसा या संघर्ष के कोई संकेत नहीं मिले हैं, जिससे हादसे को एक तकनीकी दुर्घटना माना जा रहा है.

पीसीआर कॉल से सामने आया मामला

घटना का खुलासा तब हुआ जब जीशान नामक युवक ने पुलिस को पीसीआर कॉल कर बताया कि उसका भाई फोन नहीं उठा रहा और घर का दरवाजा अंदर से बंद है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुई. वहां चारों युवक बेहोश पड़े थे. पुलिस ने बिना देर किए सभी को सफदरजंग और एम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया.

मृतकों की पहचान और पेशा

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान इमरान उर्फ सलमान, मोहसिन और हसीब के रूप में हुई है. ये सभी पेशे से एसी मैकेनिक थे और अक्सर एक साथ काम किया करते थे. चौथा युवक जिसका नाम अभी उजागर नहीं हुआ है, गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती है.

गैस रिसाव की आशंका

शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि एसी रिपेयरिंग के दौरान कमरे में किसी तरह की गैस का रिसाव हुआ, जिससे दम घुटने की नौबत आई. हालांकि, पुलिस का कहना है कि मृतकों के शरीर पर किसी भी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. इससे ये स्पष्ट होता है कि यह कोई आपराधिक मामला नहीं बल्कि तकनीकी दुर्घटना हो सकती है. फिर भी, मामले की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी.

इलाके में शोक की लहर

इस दुखद हादसे के बाद पूरे दक्षिणपुरी इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. आसपास के लोगों का कहना है कि ये चारों युवक मेहनती और मिलनसार थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गैस सिलेंडर व अन्य उपकरणों की जांच की जा रही है ताकि तकनीकी वजहों का सही आकलन किया जा सके.

सावधानी से बच सकती थी जानें

विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए बंद कमरों में एसी रिपेयरिंग या गैस रिफिलिंग से पहले पर्याप्त वेंटिलेशन सुनिश्चित करना जरूरी होता है. इस तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है, जैसा कि दक्षिणपुरी हादसे में देखने को मिला.

calender
05 July 2025, 03:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag