score Card

रायपुर में इस्पात संयंत्र में ढांचा ढहने से पांच की मौत, कई घायल

Steel plant structure collapses in Chhattisgarh: रायपुर के गोदावरी इस्पात संयंत्र में ढांचा ढहने से पांच मजदूरों की मौत और पांच अन्य घायल हो गए. बचाव अभियान जारी है और घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Steel plant structure collapses in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को एक निजी इस्पात संयंत्र में भारी दुर्घटना में पांच श्रमिकों की जान चली गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना शहर के बाहरी इलाके सिलतारा क्षेत्र में स्थित गोदावरी इस्पात लिमिटेड के संयंत्र में हुई.

पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे 

स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य को गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है, क्योंकि अभी भी संभावना है कि और लोग मलबे में फंसे हों. बचाव दल मलबे को हटाकर अन्य संभावित फंसे हुए श्रमिकों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. अधिकारियों ने कहा कि पूरी टीम लगातार काम कर रही है और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.

घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, ढांचा अचानक ध्वस्त हो गया और आसपास भगदड़ मच गई. संयंत्र में कार्यरत कर्मचारी और श्रमिक हादसे के तुरंत बाद हड़बड़ाकर बाहर निकले, जिससे प्रारंभिक राहत कार्य में थोड़ी कठिनाई आई. स्थानीय प्रशासन ने भी घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तैनात किया.

राज्य सरकार ने हर संभव सहायता का दिया आश्वासन 

राज्य सरकार और प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. साथ ही, घायलों के बेहतर इलाज के लिए उच्चतम प्राथमिकता के साथ अस्पतालों में व्यवस्था की गई है. अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा मानकों को और कड़ा किया जाएगा.

इस हादसे ने छत्तीसगढ़ में औद्योगिक सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह के निजी उद्योगों में सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है ताकि श्रमिकों की जान को जोखिम से बचाया जा सके. गोदावरी इस्पात लिमिटेड ने भी हादसे पर शोक जताया और कहा कि वह प्रशासन के साथ मिलकर घायलों और मृतक श्रमिकों के परिजनों की सहायता करेगा.

calender
26 September 2025, 07:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag