score Card

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब, 4 जिलों में स्कूलों की छुट्टी, ट्रैफिक संभालने पहुंचे 50 अफसर

माघ पूर्णिमा से पहले महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जिससे प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और अयोध्या में ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो गई है. हालात को देखते हुए प्रशासन ने इन चारों जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है. साथ ही भीड़ और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए विशेष अधिकारियों की तैनाती की गई है, ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

प्रयागराज में महाकुंभ के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है. केवल प्रयागराज ही नहीं, बल्कि मिर्जापुर, वाराणसी और अयोध्या तक इसका असर दिख रहा है. हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए इन चारों जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है.  

सरकार ने स्थिति संभालने के लिए लखनऊ से 50 से ज्यादा अधिकारियों को महाकुंभ भेजा है, जो भीड़ और यातायात नियंत्रण की जिम्मेदारी संभालेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को विशेष निर्देश देकर प्रयागराज भेजा है, ताकि ट्रैफिक और सुरक्षा का बेहतर प्रबंधन किया जा सके.

प्रयागराज में बढ़ती भीड़, ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई  

माघ पूर्णिमा से पहले महाकुंभ में उमड़ी भीड़ ने प्रयागराज समेत आसपास के जिलों में ट्रैफिक को प्रभावित कर दिया है. श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि पुलिस और प्रशासन के लिए इसे संभालना मुश्किल हो रहा है. ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था को देखते हुए लखनऊ से वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम को तत्काल प्रभाव से प्रयागराज भेजा गया है.

भीड़ नियंत्रण के लिए तैनात हुए अधिकारी  

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 52 आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों को महाकुंभ में तैनात किया है. इनमें 4 एसपी, 5 एएसपी, 15 डिप्टी एसपी, 4 आईएएस और 25 पीसीएस अधिकारी शामिल हैं. इन अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

14 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल  

महाकुंभ के चलते प्रयागराज, मिर्जापुर, अयोध्या और वाराणसी के स्कूलों को 14 फरवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है. मिर्जापुर में 8वीं तक के स्कूल 11 से 13 फरवरी तक बंद रहेंगे, जबकि अयोध्या में 12वीं तक के सभी स्कूलों को 14 फरवरी तक के लिए छुट्टी दे दी गई है.  

बिना जरूरत घर से न निकलने की अपील  

वाराणसी प्रशासन ने स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं, गाजीपुर से बनारस की ओर आने वाले भारी वाहनों को सीमा पर ही रोक दिया गया है. अयोध्या में भी ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं. स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे बिना आवश्यक कारण सड़कों पर न निकलें और प्रशासन का सहयोग करें. 

calender
11 February 2025, 06:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag