दोस्त बने दुश्मन... ग्रेटर नोएडा के हॉस्टल के कमरे में एक-दूसरे को मारी गोली, एक की मौत
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एक निजी हॉस्टल में दो रूममेट छात्रों के बीच विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया. लाइसेंसी रिवॉल्वर से चली गोली में एमबीए छात्र दीपक की मौत हो गई, जबकि पीजीडीएम छात्र देवांश गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने हथियार व सबूत जब्त कर केस की जांच शुरू कर दी है.

Greater Noida shooting: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक निजी हॉस्टल से गोलीबारी की सनसनीखेज घटना सामने आई. इस वारदात में दो छात्रों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक छात्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र का इलाज नजदीकी निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.
हॉस्टल के कमरे में मिली लहूलुहान लाशें
पुलिस के मुताबिक गोलीबारी की यह वारदात नॉलेज पार्क फेज-3 स्थित एक हॉस्टल के कमरे में हुई. जानकारी तब मिली जब ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने अंदर से कराहने की आवाज सुनी. गार्ड ने वार्डन को सूचना दी और दोनों ने मिलकर कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद इमारत के पीछे सीढ़ी लगाकर कमरे में झांका गया, जहां दोनों छात्र खून से लथपथ पड़े मिले. आखिरकार गार्ड ने बालकनी का शीशा तोड़कर दरवाजा खोला और पुलिस को खबर दी.
मृतक और घायल की पहचान
फायरिंग में मारे गए छात्र की पहचान दीपक कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो आंध्र प्रदेश के चिलकुलुरी का निवासी था और ग्रेटर नोएडा के एक निजी कॉलेज से एमबीए कर रहा था. वहीं, गंभीर रूप से घायल छात्र देवांश चौहान (23 वर्ष) आगरा के भगवान टॉकीज क्षेत्र का रहने वाला है और यहां पीजीडीएम की पढ़ाई कर रहा था.
दोस्ती से दुश्मनी तक की कहानी
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों छात्र रूममेट और गहरे दोस्त थे. लेकिन किसी निजी विवाद ने उनकी दोस्ती को दुश्मनी में बदल दिया. बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान देवांश ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से दीपक के सिर पर गोली चला दी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि देवांश को गंभीर स्थिति में अस्पताल भर्ती कराया गया है.
घटनास्थल से बरामद हथियार
पुलिस ने मौके से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, चार जिंदा कारतूस, दो खाली खोखे, एक मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और अन्य निजी सामान जब्त किया है. कमरे को फिलहाल सील कर दिया गया है और फोरेंसिक टीम ने भी मौके का मुआयना किया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद जांच की निगरानी कर रहे हैं.
परिजनों को दी गई सूचना
पुलिस ने मृतक और घायल छात्र के परिवारों को घटना की जानकारी दे दी है. दोनों परिवारों के ग्रेटर नोएडा पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी ताकि विवाद की असली वजह का पता लगाया जा सके. पुलिस फिलहाल हत्या, आत्मघाती कदम और व्यक्तिगत विवाद हर कोण से मामले की जांच कर रही है.


