score Card

बटाला की सड़कों पर गोलियां: जग्गू भगवानपुरिया की मां और साथी की मौत

पंजाब में गैंगवॉर का खौफ अब उस हद तक पहुंच चुका है, जहां मां जैसी पवित्र पहचान भी गोलियों से नहीं बच पाई. बटाला की सड़कों पर गुरुवार की रात गोलियों की आवाज ने हर किसी को दहला दिया. इस हमले में कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उसके साथी करनवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पंजाब के बटाला में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उनके साथी करनवीर सिंह की बाइक सवार शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों स्कॉर्पियो में सवार थे जब उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस हमले के बाद बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उनका असली निशाना सिर्फ करनवीर था, मां को गलती से गोली लग गई. इस घटना ने पंजाब में गैंगवॉर की भयावहता को फिर उजागर कर दिया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag