बटाला की सड़कों पर गोलियां: जग्गू भगवानपुरिया की मां और साथी की मौत
पंजाब में गैंगवॉर का खौफ अब उस हद तक पहुंच चुका है, जहां मां जैसी पवित्र पहचान भी गोलियों से नहीं बच पाई. बटाला की सड़कों पर गुरुवार की रात गोलियों की आवाज ने हर किसी को दहला दिया. इस हमले में कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उसके साथी करनवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
पंजाब के बटाला में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उनके साथी करनवीर सिंह की बाइक सवार शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों स्कॉर्पियो में सवार थे जब उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस हमले के बाद बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उनका असली निशाना सिर्फ करनवीर था, मां को गलती से गोली लग गई. इस घटना ने पंजाब में गैंगवॉर की भयावहता को फिर उजागर कर दिया है.


