score Card

बिहार में हो गया खेला, महागठबंधन ने की तेज प्रताप यादव के उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा

सुगौली विधानसभा सीट पर गठबंधन ने तेज प्रताप यादव की पार्टी के उम्मीदवार श्याम किशोर चौधरी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पूर्वी चंपारण: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले ही महागठबंधन ने सुगौली विधानसभा सीट पर बड़ा राजनीतिक कदम उठाया है. गठबंधन ने तेज प्रताप यादव की पार्टी के उम्मीदवार श्याम किशोर चौधरी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. इस फैसले को राज्य में चुनाव परिणामों के बाद बनने वाले समीकरणों के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

श्याम किशोर चौधरी को क्यों दिया समर्थन?

मिली जानकारी के अनुसार, सुगौली विधानसभा सीट पर विकासशील इंसान पार्टी समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों ने श्याम किशोर चौधरी को समर्थन देने का निर्णय लिया है. यह कदम महागठबंधन की रणनीति और सीट शेयरिंग के बाद आया है.

विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के निर्देश और महागठबंधन के सभी घटक दलों से विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया. देव ज्योति ने कहा कि श्याम किशोर चौधरी केवट समाज से आते हैं और अब उन्हें महागठबंधन का पूर्ण समर्थन प्राप्त है. उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की कि वे श्याम किशोर चौधरी का पूरी एकजुटता के साथ समर्थन करें.

देव ज्योति ने यह भी कहा कि महागठबंधन के सभी घटक दल श्याम किशोर चौधरी को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने इसे चुनावी रणनीति का हिस्सा बताते हुए कहा कि गठबंधन के लिए यह कदम सुगौली सीट पर मजबूत स्थिति बनाने की दिशा में अहम है.

विकासशील इंसान पार्टी के हिस्से में आई थी सुगौली सीट 

सूत्रों के अनुसार, महागठबंधन में हुई सीट शेयरिंग के बाद सुगौली सीट विकासशील इंसान पार्टी के हिस्से में आई थी. इस सीट पर पहले पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतारा था, लेकिन तकनीकी कारणों से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया था. ऐसे में महागठबंधन ने अब तेज प्रताप यादव की पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देना उचित समझा.

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह कदम महागठबंधन की रणनीति में बदलाव और गठबंधन की ताकत दिखाने का संकेत है. सुगौली सीट पर गठबंधन का यह समर्थन चुनाव में उम्मीदवार के लिए मजबूत स्थिति बनाने में मदद करेगा और परिणामों पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है.

calender
27 October 2025, 06:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag